नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 के पास मंगलवार को सड़क हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, एक अन्य घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई. सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक महिला अनिता त्रिपाठी पत्नी प्रमोद निवासी सी- 165 दान विला सेक्टर 100 अपने दो बच्चे (जिनकी उम्र 3 वर्ष और डेढ वर्ष है.) को लेकर सेक्टर 104 के स्टर्लिंग माल के पास सड़क पार कर रही थी. तभी अज्ञात हाइड्रा चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी. इसमें महिला और उसकी गोद में मौजूद डेढ़ वर्षीय बच्चे को चोट आई. बच्चे की मौत हो गई है. जबकि, महिला और अन्य को मामूली चोट आई है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में महिला के पति की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने खूनी हाइड्रा और उसके चालक को पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. उन्होंने बताया कि पुलिस ने काफी प्रयास के बाद जाम खुलवाया.
अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौतः नोएडा के काशीराम चौराहे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पैदल जा रही महिला को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. राहगीरों ने महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान महिला की मंगलवार को मौत हो गई. हादसे की सूचना सेक्टर-39 पुलिस को अस्पताल से दी गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के मौत की जानकारी उसके परिजनों को भी दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक, सुशीला नाम की महिला खजूर कॉलोनी के गली नंबर सात में परिवार के साथ रहती थी. सोमवार सुबह 11 बजे के करीब वह किसी काम से काशीराम चौराहे की तरफ गई थी. चौराहे के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन के चालक ने महिला को टक्कर मारी. सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण कुछ ही घंटे बाद महिला की मौत हो गई. इस मामले में मृतका के घरवालों ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं दी है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें : नौकरानी की मौत पर सैकड़ों सहायिकाओं ने किया जमकर हंगामा
ये भी पढ़ें : नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में 24वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत