श्रीनगर: खिर्सू विकासखंड में गुलदारों की धमक से लोग खौफजदा हैं. श्रीनगर के सेम मैंदोली गांव में खेतों में गुलदार के शावक का शव मिला है.जब सुबह लोग अपने घरों से खेतों में काम करने जा रहे थे, तो उन्हें गुलदार के शावक का शव दिखाई दिया.आनन फानन ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर, पौडी के नागदेव रेंज ले गई. जहां गुलदार के शावक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत को इसका कारण बताया जा रहा है. लेकिन सटीक जानकारी गुलदार के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी. नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की गुलदार के शावक का शव सेम मैंदोली गांव में मिला है. शव को देखकर लगता है कि गुलदार की उम्र एक वर्ष के आसपास रही होगी. विभाग ने शव को कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद नागदेव रेंज में डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा. पोस्टमार्टम के बाद ही गुलदार की मौत के असल कारणों के बारे में पता चल सकेगा.
पढ़ें-सड़क पार करते वक्त वाहन की चपेट में आया गुलदार, मौत
लेकिन प्रथम दृष्टया में देखने में लग रहा है कि गुलदार की मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई होगी. गुलदार के शरीर पर आपसी संघर्ष के निशान दिखाई दे रहे हैं. विदित हो कि खिर्सू विकासखंड में इन दिनों गुलदारों की दहशत से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. 3 और 4 फरवरी को गुलदार दो बच्चों को अपना निवाला बनाया था. सेम मैंदोली गांव में कुछ रोज पहले चार गुलदार एक साथ घूमते दिखाई दिए थे. जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया था. सेम मैंदोली ग्राम प्रधान सुरभी रावत ने बताया कि बीते देर सायं भी गांव में दो गुलदार देखे गए थे. जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई है. आज सुबह उसी जगह पर गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला है, जिससे लोग डरे हुए है.