एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निधौली थाने में पुलिस की कस्टडी में राकेश नाम के शख्स की मौत हो जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. राकेश थाने में अचानक बेहोश होकर गिर गया. जिसे निधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक देखकर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस कस्टडी में लाए गए दोनों लोगों को रात थाने में ही बितानी पड़ी थी. लेकिन उनको खाना पानी नहीं दिया गया. और गर्मी अधिक होने के चलते तबीयत बिगड़ती चली गई. वहीं इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
एटा के निधौलीकलां थाना इलाके से दस किलोमीटर दूर स्थित गांव दलशाहपुर निवासी देवेंद्र सैनी और उसके दोस्त हुसैन के बीच रविवार को देर शाम पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें हुसैन ने देवेंद्र को मुक्का मार दिया. देवेंद्र ने 112 पीआरवी को करीब नौ बजे सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस चोटिल देवेंद्र और आरोपी हुसैन सहित गवाह के रूप में राकेश को पकड़कर थाने पर ले आई थी. रात में ही देवेंद्र का मेडिकल परीक्षण करवाया गया.पुलिस के मुताबिक घर वालों को थाने पर बुलाया गया था लेकिन रात अधिक हो जाने की वजह से कोई थाने पर नहीं आया. जिसकी वजह से देवेंद्र और राकेश को थाने में ही रात बितानी पड़ी.
एसएसपी राजेश कुमार ने बताया की, सोमवार की सुबह मामले में एनसीआर भी दर्ज करवाई गई है, बताया जा रहा है की अचानक गवाह राकेश की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर थाने में ही गिर गया. बेहोश राकेश को देख कर पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन- फानन में राकेश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.
मृतक राकेश के भाई ने बताया की, 112 पीआरवी ने उसके भाई को भी पकड़ कर थाने ले आई. राकेश का तो कोई भी गुनाह नहीं था, गर्मी अत्यधिक थी अचानक से तबीयत बिगड़ी और थाने पर ही मौत हो गई. रात में खाना भी नहीं खाया था. गर्मी बहुत थी. हालत बिगड़ी और मौत हो गई.
वहीं एटा के एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि, सुबह करीब 7 बजकर 58 मिनट पर एनसीआर दर्ज करवाई गई थी, तभी अचानक राकेश को चक्कर आ गया, पुलिस की ओर से उसे पास से सीएचसी पर भर्ती करवाया गया. जहां से रेफर कर दिया गया. देवेंद्र का कहना है की, रात को उसे थाने पर खाना नहीं दिया गया था, इस लापरवाही को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी जेपी अशोक और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है, वहीं जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है की, राकेश को मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया.
ये भी पढ़ें: दो सरकारी गनर के साथ कपड़े का ठेला लगाने वाले दुकानदार की मौत