ETV Bharat / state

दिल्ली के शास्त्री पार्क में दो दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर - Murder In Delhi Shastri Park

Man Stabbed to Death In Delhi: दिल्ली में अपराध के मामलों में वृद्धि हो रही है. अपराधी आए दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शास्त्री पार्क इलाके का है. जहां बुधावर रात कुछ बदमाशों ने दो दोस्तों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 3:33 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क में बुधवार रात बदमाशों ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को पास के ही जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा मयंक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, लव कुश नाम के युवक को बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में हत्या और हत्या के प्रयास में आज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घायल बयान देने की हालत में नहीं है, जिससे यह पता नहीं चल पाया है कि किसने इन पर जानलेवा हमला किया है. जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

वहीं, परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि इतनी रात को मयंक और लवकुश पार्क में क्या कर रहे थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. दिल्ली में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. छोटी-छोटी बात पर लोग हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन घटनाओं को रोकने में पुलिस क्यों नाकाम है?

यह भी पढ़ें

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क में बुधवार रात बदमाशों ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को पास के ही जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा मयंक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, लव कुश नाम के युवक को बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में हत्या और हत्या के प्रयास में आज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घायल बयान देने की हालत में नहीं है, जिससे यह पता नहीं चल पाया है कि किसने इन पर जानलेवा हमला किया है. जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

वहीं, परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि इतनी रात को मयंक और लवकुश पार्क में क्या कर रहे थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. दिल्ली में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. छोटी-छोटी बात पर लोग हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन घटनाओं को रोकने में पुलिस क्यों नाकाम है?

यह भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.