ETV Bharat / state

उधारी के पैसे मांगने पर टेलर पर जानलेवा हमला, गर्दन में गंभीर जख्म, हमलावर फरार - Deadly attack on tailor

धौलपुर में उधारी के पैसे मांगने पर एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले टेलर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में टेलर गंभीर जख्मी हुआ है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Fatally Attacked In Dholpur
उधारी के पैसे मांगने पर टेलर पर जानलेवा हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 12:47 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के पटपरा मोहल्ले में गुरुवार रात्रि को उधारी के पैसे मांगने पर एक व्यक्ति ने टेलर पर जानलेवा हमला कर दिया. गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए इस हमले में टेलर गंभीर घायल हो गया, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

लोगों को देख आरोपी फरार : थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि घायल के छोटे भाई बंटी कुशवाह ने रिपोर्ट दी है, जिसमें उसने बताया कि गुरुवार रात्रि को उसका 35 वर्षीय बड़ा भाई ब्रह्म प्रकाश कुशवाहा सिलाई की दुकान को बंद कर घर वापस आ रहा था. रास्ते में उसको पड़ोसी सोनू मिल गया, जिसपर सिलाई के पैसे उधार थे. जब उसने सिलाई के उधारी के पैसे मांगे तो आरोपी आग बबूला हो गया और धमकी देकर चला गया. इसके पश्चात आरोपी फिर से पहुंच गया और बड़े भाई ब्रह्म प्रकाश की गर्दन पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल ने एक घर में छिपकर जान बचाई. इसके बाद लोगों को मौके पर आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- चलती बस पर बदमाशों ने किया हमला, पत्थर मार के तोड़े शीशे, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि घायल को रात्रि में ही परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया. घायल की गर्दन पर बेहद गंभीर चोट आई है. परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट पेश की है. उन्होंने बताया कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने घायल के पर्चा बयान लिए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के पटपरा मोहल्ले में गुरुवार रात्रि को उधारी के पैसे मांगने पर एक व्यक्ति ने टेलर पर जानलेवा हमला कर दिया. गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए इस हमले में टेलर गंभीर घायल हो गया, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

लोगों को देख आरोपी फरार : थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि घायल के छोटे भाई बंटी कुशवाह ने रिपोर्ट दी है, जिसमें उसने बताया कि गुरुवार रात्रि को उसका 35 वर्षीय बड़ा भाई ब्रह्म प्रकाश कुशवाहा सिलाई की दुकान को बंद कर घर वापस आ रहा था. रास्ते में उसको पड़ोसी सोनू मिल गया, जिसपर सिलाई के पैसे उधार थे. जब उसने सिलाई के उधारी के पैसे मांगे तो आरोपी आग बबूला हो गया और धमकी देकर चला गया. इसके पश्चात आरोपी फिर से पहुंच गया और बड़े भाई ब्रह्म प्रकाश की गर्दन पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल ने एक घर में छिपकर जान बचाई. इसके बाद लोगों को मौके पर आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- चलती बस पर बदमाशों ने किया हमला, पत्थर मार के तोड़े शीशे, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि घायल को रात्रि में ही परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया. घायल की गर्दन पर बेहद गंभीर चोट आई है. परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट पेश की है. उन्होंने बताया कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने घायल के पर्चा बयान लिए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.