करनाल : हरियाणा के करनाल में मेडिकल छात्र पर जानलेवा हमला किया गया है. मामले में 12 आरोपी नामजद है. सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्दी ही दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एमबीबीएस के छात्र पर जानलेवा हमला : करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में MBBS के छात्र पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. घटना 25 से 26 अगस्त की रात करीब 2 बजे की है, जब कुछ कॉलेज के छात्रों ने छात्र पर हमला कर दिया. हमलावरों ने चाकू, डंडे और कांच की बोतलों का इस्तेमाल किया जिससे छात्र के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. घायल छात्र को तुरंत KCGMC के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है.
![Deadly attack on MBBS student in Kalpana Chawla Medical College Karnal Haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-08-2024/hr-kar-03-medical-collage-hamla-byte-7204690_27082024220204_2708f_1724776324_809.jpg)
छात्रों के बीच हुआ था झगड़ा : करनाल सिविल लाइन थाने के प्रभारी विष्णु मित्र ने बताया कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में छात्रों का झगड़ा हो गया था, जिसमें हर्ष नाम के छात्र को काफी चोट आई थी. उसको पहले कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती करवाया गया. बाद में उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकियों की तलाश जारी है.
![Deadly attack on MBBS student in Kalpana Chawla Medical College Karnal Haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-08-2024/hr-kar-03-medical-collage-hamla-byte-7204690_27082024220204_2708f_1724776324_945.jpg)
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पुनिया का EXCLUSIVE इंटरव्यू, जानिए क्यों लड़ना चाहती हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव ?
ये भी पढ़ें : किरण चौधरी निर्विरोध हरियाणा से बनी राज्यसभा सांसद, 20 साल पहले चूक गई थी मौका
ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार