नोएडा/नई दिल्ली: आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्रों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिम संचालक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल जिम संचालक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिम संचालक के पिता की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-27 निवासी सत्यप्रकाश अवाना ने बताया कि उनका बेटा देवेंद्र हरिवंश मार्केट में जिम का संचालन करता है. बीती रात साढ़े नौ बजे के करीब शिकायतकर्ता अपने बेटों गौरव अवाना, उसके साथी सुधीर रावत और वीरेंद्र प्रजापति के साथ टहलते हुए देवेंद्र की जिम के पास पहुंचे. इसी दौरान शिकायतकर्ता ने देखा कि उसका भाई मेहरचंद अवाना, बेटा अंकित और अमित, उनके गेस्ट हाउस के मैनेजर सुरेंद्र और जगदीश एकत्र होकर देवेंद्र को बुरी तरह से पीट रहे हैं.
लोहे की रॉड से किया हमला: सत्यप्रकाश ने बताया कि आरोपियों ने डंडे, सरिया और लोहे की रॉड से जिम संचालक पर हमला कर दिया. मेहरचंद ने इस दौरान अपने बेटों से कहा कि जिम संचालक को जिंदा नहीं छोड़ना है. इसके बाद आरोपियों ने जिम संचालक का गला जान से मारने की नीयत से दबा दिया. शिकायतकर्ता भागकर घटनास्थल पर पहुंचा और अन्य लोगों की मदद से अपने बेटे देवेंद्र को आरोपियों के चंगुल से किसी तरह बचाया. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- नामी कंपनी में काम करने वाला ग्रेजुएट निकला ऑटो लिफ्टर, रिसीवर के साथ गिरफ्तार
संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद: गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मेहरचंद अवाना का परिवार उसके परिवार से रंजिश रखता है और संपत्ति में हिस्सा मांगता है. पूर्व में भी आरोपी जिम संचालक और उसके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर चुके हैं.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: मारपीट के इस मामले में पुलिस ने मेहरचंद अवाना, अंकित उर्फ बंटी, अमित उर्फ बबलू, सुरेंद्र और जगदीश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच मे जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- नोएडा में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की मारपीट, केस दर्ज