ETV Bharat / state

शिमला में IGMC के डॉक्टर हॉस्टल के पास मिला तेंदुए का मरा हुआ शावक, लोगों में डर का माहौल - dead leopard cub shimla

शिमला के लक्कड़ में बाजार में स्थित आईजीएमसी डॉक्टर हॉस्टल के पास तेंदुए का मरा हुआ शावक मिला. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कब्जे में ले लिया है. वहीं, पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. शावक के मिलने से आस पास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

मरा हुआ तेंदुए का शावक
मरा हुआ तेंदुए का शावक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 12:27 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाज़ार में स्थित IGMC डॉक्टर हॉस्टल (ब्लॉक A) के साथ तेंदुए का एक मारा हुआ शावक मिला है. शावक मिलने से आस-पास रहने वालों में डर का माहौल बना हुआ है. रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिलो कि लक्कड़ बाजार में डॉक्टर हॉस्टल के साथ तेंदुए का एक शावक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग को भी सूचित कर दिया.

वन विभाव की टीम भी मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने मरे हुए शावक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. तेंदुआ का मरा हुआ शावक मिलने से आस-पास डर का माहौल बना हुआ है. डॉक्टर देर रात तक ड्यूटी के लिए आईजीएमसी आते जाते हैं. आस पास क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी यहां से गुजरते हैं. इससे लोगों के मन में अब तेंदुआ का डर बैठा हुआ है.

गौरतलब है कि शिमला में कई जगहों पर तेंदुआ देखा जा चुका है. अब कई वार्डों में भी तेंदुआ दिख रहा है. संजौली,छोटा शिमला, कनलोग, चक्कर में तेंदुआ कई बार दिख चुका है. बीते सप्ताह तारा देवी के आईटीबीपी कैंप में तेंदुआ आया था, जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ था. यही नहीं तेंदुआ दो बच्चों को अपना शिकार भी बना चुका है. तेंदुआ डाउन डेल और कनलोग में एक बच्ची को उठा कर ले गया था. इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था. अब लक्कड़ बाजार में शावक का शव मिलने से लोगों में फिर डर बैठ गया है. वहीं, अब इस मामले में वन विभाग जांच में जुट गया है कि शावक मौत कैसे हुई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'लक्कड़ बाज़ार में एक मृतक शावक मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अपने कद के अनुसार ही बयानबाजी करें पूर्व विधायक राजेंद्र राणा: MLA रंजीत राणा

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाज़ार में स्थित IGMC डॉक्टर हॉस्टल (ब्लॉक A) के साथ तेंदुए का एक मारा हुआ शावक मिला है. शावक मिलने से आस-पास रहने वालों में डर का माहौल बना हुआ है. रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिलो कि लक्कड़ बाजार में डॉक्टर हॉस्टल के साथ तेंदुए का एक शावक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग को भी सूचित कर दिया.

वन विभाव की टीम भी मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने मरे हुए शावक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. तेंदुआ का मरा हुआ शावक मिलने से आस-पास डर का माहौल बना हुआ है. डॉक्टर देर रात तक ड्यूटी के लिए आईजीएमसी आते जाते हैं. आस पास क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी यहां से गुजरते हैं. इससे लोगों के मन में अब तेंदुआ का डर बैठा हुआ है.

गौरतलब है कि शिमला में कई जगहों पर तेंदुआ देखा जा चुका है. अब कई वार्डों में भी तेंदुआ दिख रहा है. संजौली,छोटा शिमला, कनलोग, चक्कर में तेंदुआ कई बार दिख चुका है. बीते सप्ताह तारा देवी के आईटीबीपी कैंप में तेंदुआ आया था, जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ था. यही नहीं तेंदुआ दो बच्चों को अपना शिकार भी बना चुका है. तेंदुआ डाउन डेल और कनलोग में एक बच्ची को उठा कर ले गया था. इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था. अब लक्कड़ बाजार में शावक का शव मिलने से लोगों में फिर डर बैठ गया है. वहीं, अब इस मामले में वन विभाग जांच में जुट गया है कि शावक मौत कैसे हुई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'लक्कड़ बाज़ार में एक मृतक शावक मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अपने कद के अनुसार ही बयानबाजी करें पूर्व विधायक राजेंद्र राणा: MLA रंजीत राणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.