बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के भरता बावड़ी के पास नहर से सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलने की खबर के बाद गांव में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण नहर के पास एकत्रित हो गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची तालेड़ा थाना पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
तालेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर जाट ने बताया कि ग्रामीणों से शव मिलने की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से शव को बाहर निकाला गया. साथ ही शव को तालेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. उन्होंने बताया कि शव की पहचान कोटा के करणी नगर नांता निवासी 20 वर्षीय महेंद्र पुत्र महावीर के रूप में हुई है, जो एक मार्च से घर से लापता था.
इसे भी पढ़ें - नहर में शव मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत, नगर निगम गोताखोर की टीम ने बाहर निकाल मोर्चरी में शिफ्ट करवाया
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट : परिजनों ने नांता थाने में दो मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तालेड़ा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.