नैनीताल: शहर के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र गेठिया में युवक का शव खाई से मिलने से हड़कंप मच गया.जानवरों के लिए घास लेने गई महिलाओं ने युवक देखा, जिसके बाद घटना की सूचना ज्योलिकोट पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी हुई है.
घास लेने गई महिलाओं ने देखा शव: गौर हो कि नैनीताल के गेठिया में घास लेने गई महिलाओं ने युवक का शव देखा. जिसके बाद तत्काल उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना पर ज्योलिकोट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जानकारी देते हुए ज्योलिकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि स्थानीय महिलाओं ने जंगल में युवक के शव होने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, कुछ दिनों पहले ही जेल से आया था बाहर
शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस: फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव खाई में अर्धनंग हालत में बरामद हुआ है. शव की स्थिति देख लग रहा है की शव करीब 20 से 25 दिन पुराना होगा.एसएसआई अविनाश मौर्या ने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के थाने कोतवाली और सीमावर्ती प्रदेशों में फोटो और सूचना भिजवा दी है.उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
श्रीनगर में युवक ने की खुदकुशी: श्रीनगर में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की जान चली गई. पहली घटना में उफलड़ा में रहने वाले युवक ने घर पर खुदकुशी कर ली. वहीं दूसरी ओर श्रीयंत्र टापू में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आनन फानन मौके पर पहुची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लक्सर में किशोर ने की खुदकुशी: नशे के लिए पैसे न मिलने से नाराज किशोर ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के स्योहारा का रहने वाला था. वहीं दूसरी ओर एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं महिला के कमरे में विषायुक्त दवा मिली है. वहीं दोनों मामले की पुलिस पड़ताल में जुट गई है.