श्रावस्ती : तीन दिन पहले लापता नेपाल के पूर्व मंत्री के पुत्र व जिला पंचायत सदस्य धनंजय यादव (33) का शुक्रवार को राप्ती नदी में शव मिला है. परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए भिनगा कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पुलिस के मुताबिक भिनगा नगर के दहाना तिराहे स्थित अपने आवास से धनंजय बुधवार देर शाम पैदल टहलने निकले थे. वे भिनगा तहसील की ओर गए. इसके बाद लापता हो गए. देर रात तक घर न लौटने पर परिवारवालों ने तलाश शुरू की. उनका मोबाइल भी बंद था. भाई प्रमोद यादव की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की. धनंजय श्रावस्ती के वार्ड नंबर पांच से जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं. वे इस वार्ड से लगातार दो बार सदस्य रहे.
नेपाल के बांके जिले के चिकनी निवासी दिनेश यादव नेपाल में सांसद और सरकार में पूर्व मंत्री थे. उनके पुत्र धनंजय लगभग नौ वर्ष पहले यहां लखाही बेनीनगर से मतदाता बने और जिले की सियासत में कदम रखा. यहां उनके रिश्तेदार भी रहते हैं. भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी. मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने धनंजय यादव के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया. सर्विलांस के तहत उनके मोबाइल की लोकेशन राप्ती पुल पता चल रही थी.
शुक्रवार को परिवार के लोगों ने पुनः धनंजय यादव की तलाश शुरू की.भाखला पुल के पास राप्ती नदी में किनारे शव उतराता देख लोगों ने उसकी पहचान धंनजय के रूप में की. सूचना लोगों ने पुलिस को दी. इस पर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों ने बताया कि धनंजय के गले और नाक पर चोट के निशान थे. अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आाने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.