नूंह: शहर के पलवल मार्ग पर स्थित लघु सचिवालय के ठीक सामने दीवार के नजदीक बने नाले से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. युवक की शिनाख्त हो चुकी है, लेकिन मौत के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सके हैं.
शव की सूचना पर उमड़ी भीड़: जैसे ही लघु सचिवालय के समीप नाले में डेड बॉडी मिलने खबर लगी तो घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को निकाला. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
नजदीकी गांव का रहने वाला है मृतक: मृतक की पहचान सालाहेड़ी गांव के वसीम पुत्र मोहम्मद कासम के रूप में हुई है. सालाहेड़ी गांव घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर ही दूर है. सिटी थाना नूंह प्रभारी नरेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया.
परिजनों ने जताया हत्या का शक : जानकारी के मुताबिक वसीम की उम्र करीब 17-18 साल है. वह 11 जनवरी को घर से लापता हुआ था. परिजनों को शक है कि किसी ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने घटनास्थल से सरिया और प्लास्टिक का बैग भी बरामद किया है. युवक का शव नाले के मलबे के नीचे दबा हुआ मिला है.
इसे भी पढ़ें : गजब...शोपीस के लिए तितलियों की हत्या, शोपीस की दुकान से 85 तितलियों समेत बिच्छू और अन्य जीव बरामद