नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेपी अमन सोसाइटी के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है. मृतक के गले और सिर पर चोट के निशान थे. शव मिलने की सूचना पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
दरअसल, सोमवार को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेपी अमन सोसायटी के पास गांव कुंडली की ओर जाने वाले रास्ते की पुलिया पर एक व्यक्ति का शव मिला. बाद में उसकी पहचान छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर थाना कोटा क्षेत्र के गांव चिरापुरा निवासी नंदराम (60 वर्ष) के रूप में हुई है. वह वर्तमान में कुंडली गांव में किराए के मकान पर अपने परिवार के साथ रहता था और यहां पर मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में घर के अंदर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए गहनता से जांच की जा रही है. टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के जहांगीरपुरी में 24 साल के युवक की संदिग्ध मौत, होली के दिन हुआ था लापता