धमतरी: धमतरी जिले के पोटियाडीह में रविवार सुबह एक युवक का शव पाया गया. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों ने पुलिस को शव मिलने की दी सूचना: दरअसल, ये घटना धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के पोटियाडीह की है. यहां रविवार सुबह एक शख्स का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची अर्जुनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया. युवक की शिनाखत खिलेश्वर साहू के तौर पर की गई है. ये शख्स खरतुली का रहने वाला बताया जा रहा है.
पोटियाडीह के खेल मैदान में लाश मिलने की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. -राजेश मरई, अर्जुनी थाना प्रभारी
पुलिस को हत्या की आशंका: मिली जानकरी के अनुसार मृतक खिलेश्वर ड्राइवरी का काम करता था. बीते शनिवार की रात करीब 8 बजे वह अपने घर से कहीं जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस लौटकर घर नहीं गया. रविवार सुबह उसकी लाश पोटियाडीह के मिनी स्टेडियम के पास मिली. खिलेश्वर के शव के पास उसकी बाइक भी मिली है. मामले में अर्जुनी पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जता रही है. हालांकि युवक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. अर्जुनी पुलिस की मानें तो मौत की क्या वजह है? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.