नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक का शव उस कमरे से बरामद किया गया है जहां वो किराये पर रह रहा था. घटना के बाद से मकान मालिक फरार है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या में उसका हाथ हो सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि बुधवार सुबह करावल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर विहार गली नंबर 8 की एक मकान में शव मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही करावल नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे के साथ पूरे इलाके का निरीक्षण किया.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. डीसीपी ने बताया कि युवक की पहचान 35 वर्षीय सुभाष के तौर पर हुई है, सुभाष मजदूरी करता था और जिस मकान से उसका शव बरामद हुआ है. वहां वह किराए पर रह रहा था.
ये भी पढ़ें : डबल मर्डर से दहली दिल्ली: आउटर इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के हाथ खाली
डीसीपी ने बताया कि सुभाष की मौत के बाद से ही उसका मकान मालिक सतीश फरार है. इसलिए पुलिस को सुभाष की हत्या के शक की सूई सतीश के आसपास ही घूमती नजर आ रही है. सुभाष दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है. डीसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सुभाष की मौत की वजह का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सिंघु गांव में महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, घर से मिला खून से लथपथ शव