ETV Bharat / state

दिल्ली के भजनपुरा में दरगाह-मंदिर पर चला DDA का बुलडोजर

DDA Bulldozer: दिल्ली के महरौली इलाके के संजय वन में मंगलवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध दरगाह और अवैध मंदिर पर DDA का बुलडोजर चला. इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी, जिससे की भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 8:08 PM IST

DDA का बुलडोजर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डीडीए का बुलडोजर चला है. महरौली इलाके में मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध दरगाह, मंदिर और अवैध कब्रिस्तान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. संजय वन में बने मंदिर और मजार दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर बने थे. जिसे हटा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, प्रशासन की कार्रवाई से पहले मंदिर से मूर्तियां हटा ली गई थी. धार्मिक स्थल हटाने को लेकर दंगा भड़क सकता था. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा बल तैनात कर सुबह अपनी कार्रवाई शुरू की थी. वहीं, पुलिस-प्रशासन ने लोगों को धार्मिक स्थल पर पहुंचने से रोकने के लिए भी तैयारी की थी. लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि कार्रवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था. बिना जानकारी के ही मंदिर को तोड़ दिया गया. इससे लोगों के आस्था पर ठेस पहुंची है और दोनो धर्म के लोग इस कार्रवाई से नाराज हैं.

गौरतलब है कि जुलाई 2023 में भी डीडीए के बुलडोजर का कहर देखने को मिला था. जहां साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के नानक पूरा में डीडीए द्वारा कई सालों से बसी 100 से जायदा झुग्गियों को तोड़ा गया था. कार्रवाई के दौरान किसी भी तरीके से कोई अव्यवस्था उत्पन्न नहीं कर पाए इसे लेकर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई थी.

DDA का बुलडोजर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डीडीए का बुलडोजर चला है. महरौली इलाके में मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध दरगाह, मंदिर और अवैध कब्रिस्तान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. संजय वन में बने मंदिर और मजार दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर बने थे. जिसे हटा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, प्रशासन की कार्रवाई से पहले मंदिर से मूर्तियां हटा ली गई थी. धार्मिक स्थल हटाने को लेकर दंगा भड़क सकता था. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा बल तैनात कर सुबह अपनी कार्रवाई शुरू की थी. वहीं, पुलिस-प्रशासन ने लोगों को धार्मिक स्थल पर पहुंचने से रोकने के लिए भी तैयारी की थी. लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि कार्रवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था. बिना जानकारी के ही मंदिर को तोड़ दिया गया. इससे लोगों के आस्था पर ठेस पहुंची है और दोनो धर्म के लोग इस कार्रवाई से नाराज हैं.

गौरतलब है कि जुलाई 2023 में भी डीडीए के बुलडोजर का कहर देखने को मिला था. जहां साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के नानक पूरा में डीडीए द्वारा कई सालों से बसी 100 से जायदा झुग्गियों को तोड़ा गया था. कार्रवाई के दौरान किसी भी तरीके से कोई अव्यवस्था उत्पन्न नहीं कर पाए इसे लेकर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई थी.

Last Updated : Jan 30, 2024, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.