ETV Bharat / state

खेलों को बढ़ावा देने की द‍िशा में DDA का बड़ा कदम, स‍िरी फोर्ट स्‍टेड‍ियम में म‍िलेगी अब 'रॉक क्लाइंबिंग' की सुविधा - Facility in DDA Sports Complex - FACILITY IN DDA SPORTS COMPLEX

Rock Climbing Facility in DDA Sports Complex: दिल्‍ली व‍िकास प्राधिकरण ने दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स‍िरी फोर्ट रोड स्टेडियम में स्‍क्‍वैश और बैंडम‍िंटन स्‍टेड‍ियम में रॉक क्लाइंबिंग सुविधा का शनिवार को शुभारंभ किया. साथ ही 6 नए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए भी सुविधा विकसित की है.

स‍िरी फोर्ट स्‍टेड‍ियम में म‍िलेगी अब 'रॉक क्लाइंबिंग' की सुविधा
स‍िरी फोर्ट स्‍टेड‍ियम में म‍िलेगी अब 'रॉक क्लाइंबिंग' की सुविधा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 3:43 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में खेलों को बढ़ावा देने के ल‍िए दिल्‍ली व‍िकास प्राधिकरण की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. डीडीए के वाइस चेयरमैन सुभाशीष पांडा ने शन‍िवार 17 अगस्त को स‍िरी फोर्ट रोड के स्‍क्‍वैश और बैंडम‍िंटन स्‍टेड‍ियम में रॉक क्लाइंबिंग सुविधा का शुभारंभ क‍िया है. खेलों को प्रोत्‍साहन देने की द‍िशा में उठाए गए डीडीए के इस कदम को मील के पत्‍थर के रूप में देखा जा रहा है. डीडीए स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स में इस तरह की शुरुआत अपने आप में पहली मानी जा रही है.

डीडीए का मानना है क‍ि रॉक क्लाइम्बिंग एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें प्रतिभागी ऊपर, नीचे या प्राकृतिक चट्टान संरचनाओं या ऑर्ट‍िफ‍िश‍ियल रॉक्‍स (चट्टान) की दीवारों पर चढ़ते हैं. प्रत‍िभागी का लक्ष्य बिना गिरे किसी संरचना के टॉप या पूर्व-निर्धारित मार्ग के लॉस्‍ट प्‍वाइंट तक पहुंचना है. डीडीए की यह शुरुआत डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार शुरू की गई अनूठी खेल सुविधाओं में से एक है.

डीडीए चेयरमैन आईएएस सुभाशीष पांडा ने कहा कि प्राध‍िकरण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍पोर्ट्स सुविधाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि खेल हमें फिट रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और डीडीए दिल्ली के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कई खेल सुविधाएं विकसित कर रहा है. स्क्वैश और बैडमिंटन स्टेडियम में इसकी शुरुआत से 6 नए खेल यानी रॉक क्लाइंबिंग और ब्रेकडांसिंग (दोनों ओलंपिक खेल) के अलावा पार्कौर, एरियल योगा और एरियल सिल्क्स और कैलिस्थेनिक्स लाए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट संन्यास से आएंगी वापस, पहलवान ने अपने गांव पहुंचकर दिया बड़ा हिंट

खेल प्रेम‍ियों को इसका लाभ म‍िल सकेगा. मौजूदा समय में डीडीए के पास 16 स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स, 3 मिनी खेल परिसर, 2 सार्वजनिक गोल्फ कोर्स, 17 स्विमिंग पूल और 40 मल्टी जिम हैं. इसके अलावा द्वारका के अलग-अलग सेक्‍टरों में कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, जूडो, कबड्डी, टेनिस, शूटिंग, फुटबॉल, हॉकी और सेक्टर 33 रोहिणी में एक्वेटिक्स में सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस विकसित किये जा रहे हैं. सेक्टर 24 द्वारका में भी एक पब्‍ल‍िक गोल्फ कोर्स विकसित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : U-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे भारतीय टीम के मैच -

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में खेलों को बढ़ावा देने के ल‍िए दिल्‍ली व‍िकास प्राधिकरण की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. डीडीए के वाइस चेयरमैन सुभाशीष पांडा ने शन‍िवार 17 अगस्त को स‍िरी फोर्ट रोड के स्‍क्‍वैश और बैंडम‍िंटन स्‍टेड‍ियम में रॉक क्लाइंबिंग सुविधा का शुभारंभ क‍िया है. खेलों को प्रोत्‍साहन देने की द‍िशा में उठाए गए डीडीए के इस कदम को मील के पत्‍थर के रूप में देखा जा रहा है. डीडीए स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स में इस तरह की शुरुआत अपने आप में पहली मानी जा रही है.

डीडीए का मानना है क‍ि रॉक क्लाइम्बिंग एक ऐसी गतिविधि है, जिसमें प्रतिभागी ऊपर, नीचे या प्राकृतिक चट्टान संरचनाओं या ऑर्ट‍िफ‍िश‍ियल रॉक्‍स (चट्टान) की दीवारों पर चढ़ते हैं. प्रत‍िभागी का लक्ष्य बिना गिरे किसी संरचना के टॉप या पूर्व-निर्धारित मार्ग के लॉस्‍ट प्‍वाइंट तक पहुंचना है. डीडीए की यह शुरुआत डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार शुरू की गई अनूठी खेल सुविधाओं में से एक है.

डीडीए चेयरमैन आईएएस सुभाशीष पांडा ने कहा कि प्राध‍िकरण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍पोर्ट्स सुविधाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि खेल हमें फिट रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और डीडीए दिल्ली के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कई खेल सुविधाएं विकसित कर रहा है. स्क्वैश और बैडमिंटन स्टेडियम में इसकी शुरुआत से 6 नए खेल यानी रॉक क्लाइंबिंग और ब्रेकडांसिंग (दोनों ओलंपिक खेल) के अलावा पार्कौर, एरियल योगा और एरियल सिल्क्स और कैलिस्थेनिक्स लाए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट संन्यास से आएंगी वापस, पहलवान ने अपने गांव पहुंचकर दिया बड़ा हिंट

खेल प्रेम‍ियों को इसका लाभ म‍िल सकेगा. मौजूदा समय में डीडीए के पास 16 स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स, 3 मिनी खेल परिसर, 2 सार्वजनिक गोल्फ कोर्स, 17 स्विमिंग पूल और 40 मल्टी जिम हैं. इसके अलावा द्वारका के अलग-अलग सेक्‍टरों में कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, जूडो, कबड्डी, टेनिस, शूटिंग, फुटबॉल, हॉकी और सेक्टर 33 रोहिणी में एक्वेटिक्स में सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस विकसित किये जा रहे हैं. सेक्टर 24 द्वारका में भी एक पब्‍ल‍िक गोल्फ कोर्स विकसित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : U-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे भारतीय टीम के मैच -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.