लक्सर: उत्तर प्रदेश के बागपत से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों से भरे डीसीएम और पिकअप वाहन की लक्सर के निकट आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में डीसीएम सवार 11 कांवड़िये घायल हो गए. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल कांवड़िये ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है. दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
![Road Accident In Laksar Haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-07-2024/22095028_uk-har-03-a-kavadia-died-in-a-head-on-collision-between-vehicles-vis-uk10044_31072024174532_3107f_1722428132_984.jpg)
बुधवार को उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बड़ोत थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी सौरभ, पंकज, अंकित, हरिओम समेत 25 शिवभक्त डीसीएम में सवार होकर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे. जैसे ही डीसीएम लक्सर से सटे पीपली गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहा पिकअप वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया.
![Road Accident In Laksar Haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-07-2024/22095028_uk-har-03-a-kavadia-died-in-a-head-on-collision-between-vehicles-vis-uk10044_31072024174532_3107f_1722428132_565.jpg)
हादसे में डीसीएम में सवार चालक रजनीश कुमार समेत सौरभ, पंकज उर्फ आशु, अंकित, हरिओम, अनुज, संदीप, महक सिंह, रामकुमार, यश रावल, गौतम निवासी मलकपुर थाना बड़ोत जिला बागपत यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी.
सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए लक्सर अस्पताल भिजवाया. जहां गंभीर रूप से घायल सौरभ को कनखल अस्पताल के लिए रेफर किया गया. लेकिन सौरभ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि पंकज उर्फ आशु और अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ेंः अंतिम चरण में कांवड़ यात्रा, अगले 24 घंटे अहम, सफल ट्रैफिक प्लान पर SSP ने थपथपाई पीठ