दौसा. जिला निवासी सीआरपीएफ में तैनात एक जवान ने बुधवार को झारखंड में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. गुरुवार को सीआरपीएफ की टुकड़ी मृतक जवान की पार्थिव देह को लेकर दौसा जिला स्थित उसके गांव पहुंची, जहां जवानों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. मृतक जवान के परिजनों ने सीआरपीएफ के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उन्हें मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. वहीं देर शाम अधिकारियों से समझाइश होने के बाद मृतक जवान की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया.
मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के अधिकारी : मृतक जवान के परिजनों द्वारा धरना देने की सूचना के बाद सीआरपीएफ के आईजी और डीआईजी मृतक जवान के गांव ढोकला पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक जवान के परिजनों से समझाइश की. वहीं, परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. ऐसे में सीआरपीएफ अधिकारियों ने परिजनों को सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा और जवान की मौत के कारणों की जांच करवाने का ठोस आश्वासन दिया. उसके बाद मृतक जवान के परिजन मृतक की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए. ऐसे में करीब 6 घंटे बाद शाम साढ़े 6 बजे परिजन मृतक जवान की पार्थिव देह को घर लेकर गए, जहां अंतिम दर्शन के बाद जवान की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के सीआरपीएफ जवान ने झारखंड में की आत्महत्या, चतरा में था तैनात
दरअसल, निहाल सिंह गुर्जर पुत्र सूरजमल गुर्जर निवासी ढोलका दौसा सीआरपीएफ की 190 बटालियन में तैनात था, जिसकी ड्यूटी झारखंड के चतरा पोस्ट पर लगी थी. वहीं, बुधवार को जवान के सुसाइड करने के बाद सीआरपीएफ की टुकड़ी मृतक जवान की पार्थिव देह को सीआरपीएफ के वाहन से करीब 11 बजे उसके गांव लेकर पहुंची. ऐसे में परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया था. इस बीच सीआरपीएफ की टुकड़ी के जवानों की समझाइश के बाद परिजन गांव में ही जवान की पार्थिव देह को लेकर धरने पर बैठ गए. वहीं, देर शाम सीआरपीएफ के अधिकारी से वार्ता के बाद परिजनों ने जवान का अंतिम संस्कार किया.
पिता ने लगाए ये आरोप : सीआरपीएफ के मृतक जवान निहाल सिंह के पिता सूरजमल ने सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार सुबह बेटे निहाल सिंह का कॉल आया था. उस दौरान उसने मायूस होकर अपनी पत्नी और मां को बताया था कि सीआरपीएफ के अधिकारी उससे इस्तीफा मांग रहे हैं, लेकिन उन लोगों ने इस्तीफा मांगने का कारण नहीं बताया. उन्होंने आगे कहा कि उनके बेटे का सीआरपीएफ के अधिकारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके कारण ही या तो सीआरपीएफ के अधिकारियों ने उसे गोली मार दी होगी या फिर उसने खुद को गोली मार ली होगी. इसकी पुष्टि सीआरपीएफ के अधिकारियों के मौके पर आने के बाद ही हो सकेगी. हालांकि, अभी जवान के सुसाइड करने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें - धनबाद में सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कई दिनों से तनाव में थे डीके सरकार
मृतक जवान 20 मार्च को छुट्टी लेकर आने वाला था गांव : मृतक जवान के पिता ने बताया कि निहाल सिंह 20 मार्च को छुट्टी लेकर अपने गांव ढोलका आने वाला था, लेकिन 21 मार्च को निहाल सिंह का पार्थिव देह घर पहुंचा. ऐसे में निहाल सिंह की पार्थिव देह को देखकर उसकी पत्नी, मां और पिता बेसुध हो गए. परिजनों के अनुसार मृतक जवान निहाल सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था.