ETV Bharat / state

शौहर के लिए सौतन कबूल:दूसरी शादी कराने की जिद्द पर अड़ी, काम वाली से हो गया था प्यार

सहारनपुर (Saharanpur)के सदर बाजार इलाके में रहने वाली एक महिला अपने पति की दूसरी शादी (woman wants to get husband second marriage) कराने की जिद्द पर अड़ी है . सौतन लाने की जिद्द इतनी बढ़ गई है कि मामला थाने तक पहुंच गया.

शौहर के लिए सौतन कबूल
शौहर के लिए सौतन कबूल
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 5:56 PM IST

सहारनपुर: अभी तक आपने फिल्मों में ही विवाहिता को पति के दूसरे शादी करने पर रजामंदी देते हुए देखे होंगे. हकीकत में कोई भी महिला सौतन को स्वीकार करना नहीं चाहती. लेकिन यूपी के सहारनपुर में एक महिला अपने पति की दूसरी शादी कराना चाहती है. महिला मोहल्ले की ही एक युवती से अपने शौहर की शादी करानी चाहती है. विवाहिता की जिद्द इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस और परिजन महिला को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके महिला सौतन लाने की जिद्द पर अड़ी हुई है. विवाहिता का साफ कहना है कि उसके पति की शादी कराई जाए.

शौहर के लिए सौतन कबूल: अजब-गजब का यह मामला थाना सदर बाजार इलाके के एक मोहल्ले का है. जहां एक विवाहिता की कुछ दिन पहले डिलीवरी हुई थी. इस दौरान घर पर जच्चा-बच्चा की देखरेख के लिए मोहल्ले की एक युवती को बुला लिया था. विवाहिता का कहना है कि घर में रहने को दौरान उसके पति को उस युवती से प्यार हो गया. युवती और उसके पति के बीच प्रेम प्रसंग इतना बढ़ गया कि उसके जाते ही पति टेंशन में रहने लगा. विवाहिता को उसके पति ने न सिर्फ युवती से हुए प्यार के बारे में बता दिया बल्कि साफ कह दिया कि वह उसके बिना नहीं रह सकता. पति की इस बात को सुनकर कुछ दिन तो विवाहिता परेशान रही. लेकिन पति को टेंशन में देख वह सौतन कबूल करने के लिए राजी हो गई.

पत्नी के रहते दूसरी शादी में आ रही कानूनी अड़चनें: विवाहिता ने युवती के साथ अपने पति की शादी कराने की जिद्द पकड़ ली है. मामला थाने तक जा पहुंचा है. पुलिस और परिजन विवाहिता को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन विवाहिता किसी की सुनने को तैयार नहीं है.इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. पति की दूसरी शादी कराने की जिद्द मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, सिटी एसपी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि विवाहिता को हिन्दू मैरिज एक्ट के नियमों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन महिला अपने पति की शादी उस युवती से कराने की जिद्द कर रही है.

यह भी पढ़ें : 13 साल की उम्र में अपहरण, बेटे की खातिर छोड़ा बीहड़-बंदूक: Big Boss में भी रहा जलवा; पढ़ें-पूर्व डकैत की कहानी

सहारनपुर: अभी तक आपने फिल्मों में ही विवाहिता को पति के दूसरे शादी करने पर रजामंदी देते हुए देखे होंगे. हकीकत में कोई भी महिला सौतन को स्वीकार करना नहीं चाहती. लेकिन यूपी के सहारनपुर में एक महिला अपने पति की दूसरी शादी कराना चाहती है. महिला मोहल्ले की ही एक युवती से अपने शौहर की शादी करानी चाहती है. विवाहिता की जिद्द इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस और परिजन महिला को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके महिला सौतन लाने की जिद्द पर अड़ी हुई है. विवाहिता का साफ कहना है कि उसके पति की शादी कराई जाए.

शौहर के लिए सौतन कबूल: अजब-गजब का यह मामला थाना सदर बाजार इलाके के एक मोहल्ले का है. जहां एक विवाहिता की कुछ दिन पहले डिलीवरी हुई थी. इस दौरान घर पर जच्चा-बच्चा की देखरेख के लिए मोहल्ले की एक युवती को बुला लिया था. विवाहिता का कहना है कि घर में रहने को दौरान उसके पति को उस युवती से प्यार हो गया. युवती और उसके पति के बीच प्रेम प्रसंग इतना बढ़ गया कि उसके जाते ही पति टेंशन में रहने लगा. विवाहिता को उसके पति ने न सिर्फ युवती से हुए प्यार के बारे में बता दिया बल्कि साफ कह दिया कि वह उसके बिना नहीं रह सकता. पति की इस बात को सुनकर कुछ दिन तो विवाहिता परेशान रही. लेकिन पति को टेंशन में देख वह सौतन कबूल करने के लिए राजी हो गई.

पत्नी के रहते दूसरी शादी में आ रही कानूनी अड़चनें: विवाहिता ने युवती के साथ अपने पति की शादी कराने की जिद्द पकड़ ली है. मामला थाने तक जा पहुंचा है. पुलिस और परिजन विवाहिता को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन विवाहिता किसी की सुनने को तैयार नहीं है.इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. पति की दूसरी शादी कराने की जिद्द मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, सिटी एसपी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि विवाहिता को हिन्दू मैरिज एक्ट के नियमों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन महिला अपने पति की शादी उस युवती से कराने की जिद्द कर रही है.

यह भी पढ़ें : 13 साल की उम्र में अपहरण, बेटे की खातिर छोड़ा बीहड़-बंदूक: Big Boss में भी रहा जलवा; पढ़ें-पूर्व डकैत की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.