ETV Bharat / state

अवैध संबंध में रोड़ा बनी मां तो बेटी ने गला दबाकर मार डाला - NUH DAUGHTER KILLS MOTHER

नूंह में अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर मां की हत्या करने वाली बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

DAUGHTER KILLS HER MOTHER
प्रेमी के साथ मिल मां की हत्या (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 6, 2024, 10:38 PM IST

नूंह: जिले के अलावलपुर गांव में प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाली बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी बेटी को कोर्ट में पेश करेगी. वहीं हत्याकांड में अभी भी आरोपी बेटी के प्रेमी व अन्य की तलाश जारी है.

मां ने किया विरोध तो मार डाला: एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह ने कहा कि फिलहाल मृतका की बेटी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की गुत्थी सुलझेगी. बता दें कि बेटी के अवैध संबंध में रोड़ा बनने के चलते बेटी ने जहरीला पदार्थ देकर और फिर गला दबाकर मां की हत्या कर दी थी. आरोपी बेटी ने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर देर रात को इस घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, घटना से पहले आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाए थे, जिसका पता मां को लग गया था. इस बात को लेकर मां ने विरोध किया तो उसने अपनी मां की जान ले ली.

अवैध संबंधों में रोड़ा बन रही थी मां : ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी महिला की शादी 5 महीने पहले ही पलवल जिले के एक गांव में हुई थी, लेकिन उसके गांव के ही जावेद से अवैध संबंध थे. इसके बारे में मृतका ने अपने परिवार के साथ-साथ लड़के के परिजनों को भी जानकारी दी थी. वो अवैध संबंधों का लगातार विरोध कर रही थी जिसके चलते प्रेमी-प्रेमिका ने उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

गांव में पसरा है मातम : डीएसपी नूंह सुरेंद्र ने कहा कि अभी तक कि जांच में ये पता चल पाया है कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर गला दबाकर मृतका की जान ली है. जल्दी ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से पूरे अलावलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना ने मां-बेटी के रिश्तों को भी कलंकित करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें : जींद: मां-बेटे ने की आत्महत्या, बहू के अवैध संबंध से परेशान थे

नूंह: जिले के अलावलपुर गांव में प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाली बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी बेटी को कोर्ट में पेश करेगी. वहीं हत्याकांड में अभी भी आरोपी बेटी के प्रेमी व अन्य की तलाश जारी है.

मां ने किया विरोध तो मार डाला: एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह ने कहा कि फिलहाल मृतका की बेटी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की गुत्थी सुलझेगी. बता दें कि बेटी के अवैध संबंध में रोड़ा बनने के चलते बेटी ने जहरीला पदार्थ देकर और फिर गला दबाकर मां की हत्या कर दी थी. आरोपी बेटी ने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर देर रात को इस घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, घटना से पहले आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाए थे, जिसका पता मां को लग गया था. इस बात को लेकर मां ने विरोध किया तो उसने अपनी मां की जान ले ली.

अवैध संबंधों में रोड़ा बन रही थी मां : ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी महिला की शादी 5 महीने पहले ही पलवल जिले के एक गांव में हुई थी, लेकिन उसके गांव के ही जावेद से अवैध संबंध थे. इसके बारे में मृतका ने अपने परिवार के साथ-साथ लड़के के परिजनों को भी जानकारी दी थी. वो अवैध संबंधों का लगातार विरोध कर रही थी जिसके चलते प्रेमी-प्रेमिका ने उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

गांव में पसरा है मातम : डीएसपी नूंह सुरेंद्र ने कहा कि अभी तक कि जांच में ये पता चल पाया है कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर गला दबाकर मृतका की जान ली है. जल्दी ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से पूरे अलावलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना ने मां-बेटी के रिश्तों को भी कलंकित करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें : जींद: मां-बेटे ने की आत्महत्या, बहू के अवैध संबंध से परेशान थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.