दंतेवाड़ा: बस्तर के नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में अधिकांश गांव में सड़क नहीं है. बरसात के दिनों में इन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट जाता है. ऐसे में जब भी गांव में कोई बीमार पड़ता है तो मरीज और उसके घर वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. सड़क नहीं होने से एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती और मरीज को कई किलोमीटर पैदल ढोकर एंबुलेंस तक लाना पड़ता है. ऐसे इलाकों में कई बार संजीवनी 108 के कर्मचारी मरीजों और उनके परिजनों के लिए किसी दूत से कम नहीं होते.
गांव तक नहीं पहुंची संजीवनी 108 एंबुलेंस: मंगलवार को दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लॉक में ऐसा ही देखने को मिला. यहां बुरगुम हीरा पारा में 2 ग्रामीण डायरिया से पीड़ित थे. गांव वालों ने 108 नंबर पर डायल कर मरीजों की हालत खराब होने की जानकारी दी. तुरंत जिला अस्पताल से एंबुलेंस भिजवाया गया लेकिन नाला उफान पर होने से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाया.
संजीवनी 108 के कर्मचारी कांवड़ में मरीजों को ढोकर ले गए: 108 एंबुलेंस गांव में नहीं पहुंचने पर कर्मचारी पैदल गांव पहुंचे और 5 किलोमीटर पैदल कांवड़ में ढोकर दोनों मरीजों को एंबुलेंस तक पहुंचाया. दोनों मरीजों का नाम हूंगाराम (65) और बुधरी (30) है. जिनकी हालत काफी चिंताजनक थी और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत थी. 108 एंबुलेंस के कर्मचारी ईएमटी प्रमिका नाग और पायलट शिवचरण ने प्राथमिक उपचार किया और फिर दोनों मरीजों को नकुनार कुआंकोंडा अस्पताल में एडमिट कराया. डॉक्टर ने बताया कि दोनों मरीज की हालत बेहतर है, और इलाज जारी है.