धौलपुर. जिला पुलिस ने गुरुवार तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सरमथुरा थाना क्षेत्र के डोमई गांव के जंगल में पुलिस की डकैतों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी डकैत अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मुठभेड़ में जख्मी होने पर दोनों को सरमथुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उपचार के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी. सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज रूपेंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा के निर्देश में वांछित अपराधी और बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को कार्रवाई कर 25-25 हजार के दो इनामी डकैत अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर को गिरफ्तार किया है. ये दोनों करौली जिले के मडराल क्षेत्र में छिपे थे.
मुखबिर की सूचना पर सैपऊ, कंचनपुर व सरमथुरा पुलिस थाने से टीम का गठन किया गया. कार्रवाई में साइबर सेल को भी शामिल कर डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को मंडरायल भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जैसे ही डकैतों को पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक से दोनों डकैत फरार हो गए. पुलिस टीम ने लगातार डकैतों का पीछा किया.
सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि धौलपुर जिला समेत भरतपुर और करौली में नाकाबंदी कराई गई. डकैत पुलिस के दबाव को देख सरमथुरा थाना क्षेत्र में बाइक से घुस गए. डोमई गांव के पास जंगल में बाइक फिसलने पर दोनों गिर गए. इस दौरान दोनों डकैतों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी डकैतों पर गोली चलाई, लेकिन दोनों डकैत जंगल में गहरे गड्ढे में गिरकर घायल हो गए. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से दोनों डकैतों को घेराबंदी कर दबोच लिया. इस दौरान दोनों के पैरों में चोट लगी. ऐसे में उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद दोनों से पूछताछ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी डकैत करुआ को दबोचा, दो फरार
सहयोगी तीन डकैतों को पहले किया गिरफ्तार : गिरफ्तार डकैत अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर के सहयोगी डकैत विष्णु, कल्ला उर्फ करुआ व लालू को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पांचों डकैतों ने 22 दिसंबर, 2023 को सैपऊ थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की नीयत से फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. पेट्रोल पंप संचालक ने नामजद बदमाशों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना के बाद बदमाश लगातार फरार चल रहे थे. डकैत विष्णु, कल्ला उर्फ करुआ और लालू को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर पुलिस को चकमा देकर ठिकाने बदलते रहे. सीओ मीणा ने बताया कि गुरुवार तड़के अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.
कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम : सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस से हुए मुठभेड़ में पूर्व मारे गए डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर सक्रिय सदस्य रह चुके हैं. उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, नकबजनी और रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. डकैत अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर हार्डकोर अपराधी हैं, जो उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में भी बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें - डकैती की साजिश रचते 5 गिरफ्तार, आरोपियों से हथियार व अन्य सामान भी बरामद
सर्चिंग ऑपरेशन का नायक रहा सीओ बाबूलाल मीणा : 25-25 हजार के पांचों डकैतों को गिरफ्तार करने में सैपऊ सर्किल सीओ बाबूलाल मीणा की मुख्य भूमिका रही है. मीणा के कुशल नेतृत्व की वजह से पुलिस पांचों हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है. 22 दिसंबर, 2023 को दिन दहाड़े पांचों डकैतों ने पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. सीओ मीणा ने मुखविर तंत्र को मजबूत किया. वहीं, साइबर सेल की मदद से डकैतों की आमद रफद पर पैनी नजर रखी गई. पुलिस की कई टीम बदमाशों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. आखिरकार गुरुवार तड़के साइबर सेल व मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया और दोनों हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.