ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल - CYLINDER BLAST IN FARIDABAD

Cylinder Blast In Faridabad: फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान की छत गिर गई. मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई.

Cylinder Blast In Faridabad
Cylinder Blast In Faridabad (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 2:08 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट का मामला सामने आया है. इस हादसे में मकान की छत गिर गई और मलबे के नीचे दबने से दादा-दादी और उनके 14 साल के पोते की मौत हो गई. घर में बंधी एक भैंस की भी मलबे में दबने से मौत हो गई. वीरवार देर रात फरीदाबाद के भाकरी गांव में ये हादसा हुआ है. धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मामले की सूचना पुलिस को दी.

फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मौके का जायजा लिया और हाइड्रा मंगवा कर मलबे को हटवाया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. जिनकी मौत हो चुकी थी. तीनों के शवों को जिला नागरिक बादशाह खान के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान की छत गिरी (Etv Bharat)

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: ब्लास्ट इतना तेज था कि पड़ोसी घरों की दीवार गिर गई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया 55 साल के सरजीत मकान के नीचे दुकान चलाते थे. उनकी हार्डवेयर की दुकान थी. ऊपर वो परिवार के साथ रहते थे. रात को सरजीत अपनी पत्नी बबीता और 14 साल के पोते कुणाल के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे.

ब्लास्ट से मकान की छत गिरी: बताया जा रहा है कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. आधी रात के बाद अचानक सिलेंडर के चारों ओर आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की वजह से किचन की दीवार गिर गई, जो दीवार सरजीत के कमरे से सटी हुई थी. दीवार गिरने की वजह से कमरे का लेंटर तीनों के ऊपर गिर गया. जिसके मलबे में तीनों दब गए. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने हाइड्रा मंगवाया और पुलिस की मदद से मलबे को हटाकर तीन लोगों को बाहर निकल गया.

मलबे को हटाकर तीनों का शव निकाला गया: मामले में डबुआ थाने के SHO रामनिवास ने बताया कि हमें सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचकर छत गिरे मलबे को हाइड्रा और जेसीबी मशीन की मदद से हटवाया गया. मलबे के नीचे तीन लोग दबे हुए थे. जिनकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल तीनों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. मामले में आगे की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- भाई के घर और पुलिस वाहन पर पथराव करने वाला शराबी युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लड़की की हत्या कर शव को घर में दफनाने का मामला, पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट का मामला सामने आया है. इस हादसे में मकान की छत गिर गई और मलबे के नीचे दबने से दादा-दादी और उनके 14 साल के पोते की मौत हो गई. घर में बंधी एक भैंस की भी मलबे में दबने से मौत हो गई. वीरवार देर रात फरीदाबाद के भाकरी गांव में ये हादसा हुआ है. धमाके की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मामले की सूचना पुलिस को दी.

फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मौके का जायजा लिया और हाइड्रा मंगवा कर मलबे को हटवाया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. जिनकी मौत हो चुकी थी. तीनों के शवों को जिला नागरिक बादशाह खान के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान की छत गिरी (Etv Bharat)

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: ब्लास्ट इतना तेज था कि पड़ोसी घरों की दीवार गिर गई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया 55 साल के सरजीत मकान के नीचे दुकान चलाते थे. उनकी हार्डवेयर की दुकान थी. ऊपर वो परिवार के साथ रहते थे. रात को सरजीत अपनी पत्नी बबीता और 14 साल के पोते कुणाल के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे.

ब्लास्ट से मकान की छत गिरी: बताया जा रहा है कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. आधी रात के बाद अचानक सिलेंडर के चारों ओर आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की वजह से किचन की दीवार गिर गई, जो दीवार सरजीत के कमरे से सटी हुई थी. दीवार गिरने की वजह से कमरे का लेंटर तीनों के ऊपर गिर गया. जिसके मलबे में तीनों दब गए. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने हाइड्रा मंगवाया और पुलिस की मदद से मलबे को हटाकर तीन लोगों को बाहर निकल गया.

मलबे को हटाकर तीनों का शव निकाला गया: मामले में डबुआ थाने के SHO रामनिवास ने बताया कि हमें सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचकर छत गिरे मलबे को हाइड्रा और जेसीबी मशीन की मदद से हटवाया गया. मलबे के नीचे तीन लोग दबे हुए थे. जिनकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल तीनों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. मामले में आगे की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- भाई के घर और पुलिस वाहन पर पथराव करने वाला शराबी युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लड़की की हत्या कर शव को घर में दफनाने का मामला, पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 18, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.