रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. लेकिन गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. 28 मई के बाद से गर्म हवाओं और लू से कुछ राहत मिल सकती है. रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
रेमल तूफान अपडेट: भारत मौसम विज्ञान विभाग के तरफ से रेमल तूफान को लेकर पल पल की अपडेट की जा रही है. सोमवार सुबह 7 बजे के लगभग मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच मोंगला के दक्षिण-पश्चिम को पार कर चुका है. रेमल तूफान आगे उत्तर और उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और अगले 3 घंटों के दौरान धीरे धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
कोलकाता में भारी बारिश: रेमल तूफान के बांग्लादेश से टकराने के बाद कोलकाता और तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई. अभी भी कोलकाता में भारी बारिश जारी है. इलाकों में आंधी तूफान से पेड़ उखड़ गए. रविवार रात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर पड़ोसी देश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिम में सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच भूस्खलन हुआ. कई इलाकों में मिट्टी के घर टूट गए. कुछ जगहों पर बिजली के खंबे उखड़ गए.
पीएम मोदी की रेमल तूफान पर नजर: रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रेमल साइक्लोन और उससे बचने की तैयारियों को लेकर आईएमजी डीजीएम के साथ समीक्षा बैठ की.
छत्तीसगढ़ का मौसम: उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर में आंधी तूफान के साथ बादल गरजने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा मध्य छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लू का अलर्ट है. रविवार को बेमेतरा सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 43.7 डिग्री तापमान रहा. दुर्ग में 43.6 डिग्री तापमान रहा. मुंगेली में 43.3 और रायगढ़ में 42 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.