जयपुर. राजधानी की संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी सरकारी योजनाओं में आवेदन करने वाले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. पुलिस ने आरोपी डीग निवासी शातिर आरोपी सोनू कुमार के कब्जे से साइबर ठगी के इस्तेमाल में की गई पांच सिम और कई महंगे मोबाइल बरामद किए हैं. आरोपी सरकारी योजनाओं की सहायता राशि प्राप्त करने के लिए आमजन को क्यूआर स्कैनर कोड भेजकर ठगी करता था.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी के मुताबिक गत 16 मार्च को संजय सर्किल थाने में पीड़िता रिंकू कुमारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात लोगों की ओर से फोन पर छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर 20900 रुपए हड़प लिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत और एसीपी कोतवाली अनूप सिंह के निर्देशन में संजय सर्किल थाना अधिकारी अनिल यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने वारदात करने वाले शातिर आरोपी सोनू कुमार को दस्तयाब करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें: साइबर ठगों के खिलाफ 'वज्र प्रहार', 33 पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर दबोचे 31 साइबर ठग
आरोपी के कब्जे से साइबर ठगी की वारदातों में इस्तेमाल की गई विभिन्न कंपनियों के 5 सिम बरामद की गई है. इसके साथ ही कई महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. आरोपी विभिन्न सिम और मोबाइल फोन का उपयोग करके सरकारी योजनाओं में सहायता राशि का भुगतान जल्द करवाने का झांसा देकर ठगी करता था. श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, विवाह सहायता योजना समेत कई सरकारी योजनाओं में आवेदन करने वाले लोगों को फोन करके उनके बैंक खातों में सरकारी सहायता राशि का जल्द भुगतान करने के लिए क्यू आर कोड भेजता था और ठगी की वारदात को अंजाम देता था.