ETV Bharat / state

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन से साइबर ठगी; मोबाइल फोन पर 9 नंबर दबाते ही उड़ गए रुपए - Cyber Fraud - CYBER FRAUD

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के पास 8 जुलाई को SBI क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर एक कॉल आई थी. फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है. उसने उनका क्रेडिट कार्ड नंबर बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपए बकाया है.

Etv Bharat
यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के साथ साइबर ठगी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 1:45 PM IST

लखनऊ: पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. जालसाजों ने उनके क्रेडिट कार्ड के बकाए बिल को लेकर कॉल की. कुछ डिटेल मांगी और उनके कहने पर पूर्व मुख्य सचिव ने 9 नंबर दबा दिया. बस फिर क्या था, उनके क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने 383 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपए की शॉपिंग कर डाली. पूर्व अफसर ने गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि 8 जुलाई को उनके पास SBI क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर दिन में एक कॉल आई थी. फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है. उसने उनका क्रेडिट कार्ड नंबर बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपए बकाया है.

रंजन के मुताबिक, फोन करने वाले ने जो क्रेडिट कार्ड नंबर बताया था वह गलत था. ऐसे में उन्होंने उन्हें बताया कि नम्बर गलत है. इस पर कॉलर ने उनसे फोन पर 9 नंबर दबाने को कहा तो अफसर ने दबा दिया. इसके बाद कॉलर ने उनसे बैंक में संपर्क करने को कहा.

आलोक रंजन ने बताया कि इसके बाद शाम को पैसे ट्रांजेक्शन होने के मैसेज आने लगे. उनके खाते से 383 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपए निकल गए. तत्काल उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराकर गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. थानाध्यक्ष दीपक पाण्डेय के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः UPSSSC अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजा त्यागपत्र; रिटायर्ड IAS का दिसंबर 2024 तक था कार्यकाल

लखनऊ: पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. जालसाजों ने उनके क्रेडिट कार्ड के बकाए बिल को लेकर कॉल की. कुछ डिटेल मांगी और उनके कहने पर पूर्व मुख्य सचिव ने 9 नंबर दबा दिया. बस फिर क्या था, उनके क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने 383 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपए की शॉपिंग कर डाली. पूर्व अफसर ने गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि 8 जुलाई को उनके पास SBI क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर दिन में एक कॉल आई थी. फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है. उसने उनका क्रेडिट कार्ड नंबर बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपए बकाया है.

रंजन के मुताबिक, फोन करने वाले ने जो क्रेडिट कार्ड नंबर बताया था वह गलत था. ऐसे में उन्होंने उन्हें बताया कि नम्बर गलत है. इस पर कॉलर ने उनसे फोन पर 9 नंबर दबाने को कहा तो अफसर ने दबा दिया. इसके बाद कॉलर ने उनसे बैंक में संपर्क करने को कहा.

आलोक रंजन ने बताया कि इसके बाद शाम को पैसे ट्रांजेक्शन होने के मैसेज आने लगे. उनके खाते से 383 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपए निकल गए. तत्काल उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराकर गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. थानाध्यक्ष दीपक पाण्डेय के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः UPSSSC अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजा त्यागपत्र; रिटायर्ड IAS का दिसंबर 2024 तक था कार्यकाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.