जयपुर : तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के बीच युवाओं में जॉब पोर्टल और एप्स के जरिए नौकरी तलाश करने का प्रचलन बढ़ा है. साइबर ठग भी फ्रॉड का कोई तरीका नहीं छोड़ रहे हैं और अब नौकरी की तलाश में लगे युवाओं से भी साइबर ठग फ्रॉड कर रुपये ऐंठ रहे हैं. जॉब पोर्टल पर साइबर ठग फर्जी प्रोफाइल बनाकर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में जरा सी सावधानी रखकर साइबर ठगी से बचा जा सकता है.
ऐसे करते हैं साइबर ठग फ्रॉड : जॉब पोर्टल और एप पर साइबर ठग फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं, जहां वे ऐसे युवाओं को निशाना बनाते हैं, जिन्हें नौकरी की दरकार होती है. ऐसी प्रोफाइल वाले युवाओं को वे जॉब ऑफर करने के बहाने मैसेज के जरिए बातचीत करते हैं. बड़ी सैलेरी का झांसा देकर निजी जानकारी लेते हैं और रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपये ऐंठ लेते हैं.
पढे़ं : जागते रहो: ई मेल पर फर्जी डिजिटल नोटिस भेजकर शातिर ठग कर रहे ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगते हैं रुपये : जयपुर की एक युवती अच्छी नौकरी की तलाश कर रही थी. इसके लिए उसने एक एप पर पोस्ट किया. इसके बाद एक कंपनी से उसे नौकरी का ऑफर आया और फोटो-वीडियो भी शेयर किए. उसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो हजार रुपये मांगे, जो उसने ट्रांसफर कर दिए, लेकिन वह तब चौंक गई. जब कुछ समय बाद उस ऐप से उस कंपनी का प्रोफाइल ही गायब हो गया.
पढ़ें : साइबर ठग अब ठगी के रुपयों से खरीद रहे क्रिप्टो करेंसी, यहां जानिए चौंकाने वाले खुलासे - Cyber Fraud
रुपये जमा करवाने के बाद एहसास ठगी हो गई : एक युवक के पास ऑनलाइन जॉब सर्च ऐप के जरिए नौकरी का ऑफर आया. उसे मार्केटिंग मैनेजर की जॉब ऑफर की गई. कंपनी का एचआर बनकर साइबर ठग ने बैंक खाते सहित अन्य जानकारी मांगी और रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे. अच्छी सैलरी के लालच में उसने तीन हजार रुपये भी जमा करवा दिए. बाद में पता चला कि ठगी हो गई.