ETV Bharat / state

भिवानी में धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, लोगों के बैंक खातों की करते थे लूट - CYBER FRAUD IN BHIWANI

भिवानी में पुलिस ने बैंक में धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

cyber fraud accused arrested in Bhiwani
cyber fraud accused arrested in Bhiwani (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 7:01 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में पुलिस द्वारा साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ भी तेजी से की जा रही है. ताकि लोगों को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाया जा सके. इसी कड़ी में अब भिवानी साईबर क्राइम थाना पुलिस ने बैंक में धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान खरक कला निवासी रोनिक, पालुवास निवासी शेखर उर्फ धोनी, राजस्थान के डीग जिला के थलचाना निवासी नसीम व राजस्थान के डीग जिला के थाल्छ निवासी शाहरुख के रूप में हुई है.

ऐेसे करते थे साइबर फ्रॉड: भिवानी के उप पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि भिवानी साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी भोले-भाले नागरिकों को धोखा देकर उनके बैंक खाता खुलवा कर उन खातों को साइबर क्राइम इलाकों में सप्लाई करने और अन्य वित्तीय जानकारी का दुरुपयोग करते थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा खुलवाए गए बैंक खातों की जांच करने पर पाया गया है कि उक्त बैंक खातों पर भारत के अलग-अलग राज्यों में 44 शिकायत दर्ज हैं. जिनमें कुल 58 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया है.

आरोपियों के कब्जे से बरामद हुआ सामान: डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि आरोपियों से 6 मोबाइल फोन, 4 हजार रुपये नगद, 20 बैंक खातों की पासबुक, 10 बैंक खातों की चेक बुक, 13 सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड और 10 खाली एटीएम का4ड को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से आरोपी शेखर व रौनिक को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं तथा आरोपी नसीम व शाहरुख को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में पुलिस द्वारा साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ भी तेजी से की जा रही है. ताकि लोगों को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाया जा सके. इसी कड़ी में अब भिवानी साईबर क्राइम थाना पुलिस ने बैंक में धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान खरक कला निवासी रोनिक, पालुवास निवासी शेखर उर्फ धोनी, राजस्थान के डीग जिला के थलचाना निवासी नसीम व राजस्थान के डीग जिला के थाल्छ निवासी शाहरुख के रूप में हुई है.

ऐेसे करते थे साइबर फ्रॉड: भिवानी के उप पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि भिवानी साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी भोले-भाले नागरिकों को धोखा देकर उनके बैंक खाता खुलवा कर उन खातों को साइबर क्राइम इलाकों में सप्लाई करने और अन्य वित्तीय जानकारी का दुरुपयोग करते थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा खुलवाए गए बैंक खातों की जांच करने पर पाया गया है कि उक्त बैंक खातों पर भारत के अलग-अलग राज्यों में 44 शिकायत दर्ज हैं. जिनमें कुल 58 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया है.

आरोपियों के कब्जे से बरामद हुआ सामान: डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि आरोपियों से 6 मोबाइल फोन, 4 हजार रुपये नगद, 20 बैंक खातों की पासबुक, 10 बैंक खातों की चेक बुक, 13 सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड और 10 खाली एटीएम का4ड को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से आरोपी शेखर व रौनिक को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं तथा आरोपी नसीम व शाहरुख को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला के साथ गैंगरेप, होटल में जबरदस्ती पिलाई बियर... 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: भिवानी में नशा तस्करों पर लगेगी लगाम! पुलिस ने तेज किया सर्च अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.