जींद: हरियाणा के जींद में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. पीड़ित सज्जन को कंपनी ने 30 प्रतिशत मुनाफा देने की बात कही थी. जिसके बाद सज्जन ने 22.87 लाख रुपये कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए. शुक्रवार को साइबर थाना में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जींद में शख्स से साइबर ठगी: जींद जिले के निवासी सज्जन ने बताया कि वो किसी कंपनी में अपनी जमा पूंजी निवेश करने के लिए इच्छुक था. सज्जन पैसा जमा करने के लिए मोबाइल से सही जगह की तलाश कर रहा था. उसने "सेमीफस मैक्स ऐप" को डाउनलोड किया. ऐप खोलने पर आइशा पटेल नाम की महिला मिली. जिसने खुद को कंपनी का एजेंट बताया. आइशा पटेल ने सज्जन को बताया कि इस कंपनी का आईपीओ (कॉइन) खरीदने पर 30 प्रतिशत का फायदा मिलेगा.
आरोपियों ने ठगे करीब 23 लाख: सज्जन ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर 22 लाख 40 हजार रुपये के 27800 आईपीओ खरीद लिए. पैसा आरजीटीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया था. पूंजी का 30 प्रतिशत 8 लाख रुपया बनता है. जब सज्जन ने मुनाफे का पैसा भेजने के लिए कहा, तो कंपनी ने और पैसा लगाने को कहा था. सज्जन को उसी समय शक हो गया कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: पीड़ित सज्जन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई. साइबर थाना पुलिस ने सज्जन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर थाना के जांच अधिकारी प्रवीन ने बताया कि उन्होंने धोखाधड़ी होने कि शिकायत दर्ज करवाई है. केस दर्ज कर लिया गाय है और मामले की जांच की जा रही है.