ETV Bharat / state

24 करोड़ की साइबर ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने 29 अपराधियों को किया गिरफ्तार, देशभर में 5953 शिकायतें और 256 केस दर्ज - cyber crime in gurugram

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

cyber crime in gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने 29 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की है, आरोपियों के खिलाफ देशभर के विभिन्न थाना में 5953 शिकायतें और 256 केस दर्ज हैं. पुलिस जांच में कई गंभीर मामले सामने आए हैं.

gurugram police arrested cyber criminals
गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 29 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि अपराधियों ने देशभर में 24 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.

साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़: गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से कई तरह के उपकरण बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और 17 लैपटॉप मिले हैं. आरोपियों के लैपटॉप का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच कराने पर खुलासा हुआ कि उनके खिलाफ देशभर में लगभग 24 करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी के मामले दर्ज हैं.

5953 शिकायतें और 256 केस दर्ज: आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के संबंध में देशभर में कुल 5953 शिकायतें और 256 केस दर्ज हैं. इन मामलों में से 17 मामले हरियाणा में दर्ज हैं. जिनमें से थाना साइबर अपराध गुरुग्राम में 2 मामले, थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में 4 मामले, थाना साइबर अपराध मानेसर गुरुग्राम में 1 मामला और थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में 1 मामला दर्ज हैं.

इंस्टाग्राम फेक आईडी से धोखाधड़ी: गुरुग्राम पुलिस द्वारा जांच में पता चला है कि आरोपी लोगों को KYC Update के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर टेक्निकल स्पोर्ट के नाम से अमेरिका के लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे और मारुति कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट दिलाने देने के नाम पर लोगों से पैसे ट्रांसफर करवाने जैसे विभिन्न प्रकार से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.

17 लैपटॉप बरामद: पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 40 हजार 500 रुपये, 7 मोबाइल फोन्स, 5 सिम कार्ड और 17 लैपटॉप बरामद किए हैं. टेक्निकल डिवाइस की जांच I4C से करवाई गई है, जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधों का खुलासा हुआ है.

ये भी पढे़ें: गुरुग्राम पुलिस ने 9 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 4 करोड़ 92 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी

ये भी पढे़ें: विधानसभा चुनाव पर पुलिस का कड़ा पहरा, एक महीने में पकड़ा 40.87 करोड़ का सामान, 1 लाख से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 29 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि अपराधियों ने देशभर में 24 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.

साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़: गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से कई तरह के उपकरण बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और 17 लैपटॉप मिले हैं. आरोपियों के लैपटॉप का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच कराने पर खुलासा हुआ कि उनके खिलाफ देशभर में लगभग 24 करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी के मामले दर्ज हैं.

5953 शिकायतें और 256 केस दर्ज: आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के संबंध में देशभर में कुल 5953 शिकायतें और 256 केस दर्ज हैं. इन मामलों में से 17 मामले हरियाणा में दर्ज हैं. जिनमें से थाना साइबर अपराध गुरुग्राम में 2 मामले, थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में 4 मामले, थाना साइबर अपराध मानेसर गुरुग्राम में 1 मामला और थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में 1 मामला दर्ज हैं.

इंस्टाग्राम फेक आईडी से धोखाधड़ी: गुरुग्राम पुलिस द्वारा जांच में पता चला है कि आरोपी लोगों को KYC Update के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर टेक्निकल स्पोर्ट के नाम से अमेरिका के लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे और मारुति कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट दिलाने देने के नाम पर लोगों से पैसे ट्रांसफर करवाने जैसे विभिन्न प्रकार से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.

17 लैपटॉप बरामद: पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 40 हजार 500 रुपये, 7 मोबाइल फोन्स, 5 सिम कार्ड और 17 लैपटॉप बरामद किए हैं. टेक्निकल डिवाइस की जांच I4C से करवाई गई है, जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधों का खुलासा हुआ है.

ये भी पढे़ें: गुरुग्राम पुलिस ने 9 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 4 करोड़ 92 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी

ये भी पढे़ें: विधानसभा चुनाव पर पुलिस का कड़ा पहरा, एक महीने में पकड़ा 40.87 करोड़ का सामान, 1 लाख से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.