नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने CUET-UG की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. एनटीए ने दिल्ली केंद्र के लिए 15 मई को होने वाली CUET-UG की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी है. दिल्ली केंद्रों पर अब 15 मई को होने वाली परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी. बाकी दिल्ली के अलावा भारत और विदेश के सभी केंद्रों पर परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार 15 मई को होगी. इसके आलावा, दिल्ली में अन्य सभी तिथियों पर परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी.
एनटीए द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी संबंधित उम्मीदवारों और हितधारकों को सूचित किया जा रहा है कि अपरिहार्य कारणों से टेस्ट पेपर (रसायन विज्ञान -306, जीवविज्ञान 304, अंग्रेजी -101, और सामान्य परीक्षण - 501) जो पहले 15 मई 2024 को निर्धारित किए गए थे स्थगित कर दिए गए हैं. इन पेपरों की परीक्षा अब दिल्ली के केंद्रों पर 29 मई को आयोजित होगी. इसके लिए दिल्ली भर के परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए संशोधित प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.
वहीं, 15 मई 2024 को निर्धारित परीक्षा देश भर के अन्य सभी शहरों (गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित) और विदेशों में पहले से सूचित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी. दिल्ली सहित सभी केंद्रों पर अन्य तिथियों (16 मई, 17 मई और 18 मई 2024) को निर्धारित आगे की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी.
CUET (UG)-2024 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार 011-40759000/ 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
CUET (UG) परीक्षा के लिए जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड
सीयूईटी-यूजी में एक लाख से अधिक आवेदन वाले 13 विषयों की परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन