ETV Bharat / state

इंटरनेट से जुड़ेंगी 227 ग्राम पंचायतें, सीएस राधा रतूड़ी ने की योजनाओं की समीक्षा - CS Radha Raturi Meeting - CS RADHA RATURI MEETING

CS Radha Raturi Meeting in Dehradun मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान प्रधानमंत्री प्रगति पोर्टल के तहत भारतनेट, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे, देवबंद रुड़की रेलवे लाइन प्रोजेक्ट, AMRUT 2.0 कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.

CS Radha Raturi Meeting in Dehradun
सीएस राधा रतूड़ी ने की योजनाओं की समीक्षा (PHOTO- UK INFORMATION DEPARTMENT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 5:44 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 227 ग्राम पंचायतों में समयबद्धता के साथ विद्युतीकरण करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल इन ग्राम पंचायत में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की जानी है जिसके लिए विद्युतीकरण जरूरी है. सीएस राधा रातूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के कठिन भौगोलिक क्षेत्रों पर भारतनेट प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम किया जाए. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सचिवालय में पीएम प्रगति पोर्टल के तहत भारतनेट, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे, देवबंद रुड़की रेलवे लाइन प्रोजेक्ट और AMRUT 2.0 की समीक्षा कर रही थीं.

जानकारी के अनुसार 697 ग्राम पंचायत में से 339 को स्थाई कनेक्शन के साथ विद्युतीकरण किया जा चुका है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे और देवबंद रुड़की रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को भी तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश से भी प्रभावी समन्वय के लिए कहा गया है.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने AMRUT 2.0 कार्यक्रम के तहत संचालित प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसमें पेयजल की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के लिए भी कहा गया है. महिला स्वयं सहायता समूहों को वाटर टेस्टिंग की ट्रेनिंग और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन के संबंध में भी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियों के लिए टाइम बाउंड एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है. इसमें पीएमएस पोर्टल पर उक्त सभी प्रोजेक्ट की मैपिंग, प्रगति फोटो और खर्च की जानकारी नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा उत्तराखंड, सीएम धामी ने ऊर्जा विभाग की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

देहरादूनः उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 227 ग्राम पंचायतों में समयबद्धता के साथ विद्युतीकरण करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल इन ग्राम पंचायत में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की जानी है जिसके लिए विद्युतीकरण जरूरी है. सीएस राधा रातूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के कठिन भौगोलिक क्षेत्रों पर भारतनेट प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम किया जाए. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सचिवालय में पीएम प्रगति पोर्टल के तहत भारतनेट, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे, देवबंद रुड़की रेलवे लाइन प्रोजेक्ट और AMRUT 2.0 की समीक्षा कर रही थीं.

जानकारी के अनुसार 697 ग्राम पंचायत में से 339 को स्थाई कनेक्शन के साथ विद्युतीकरण किया जा चुका है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे और देवबंद रुड़की रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को भी तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश से भी प्रभावी समन्वय के लिए कहा गया है.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने AMRUT 2.0 कार्यक्रम के तहत संचालित प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसमें पेयजल की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के लिए भी कहा गया है. महिला स्वयं सहायता समूहों को वाटर टेस्टिंग की ट्रेनिंग और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन के संबंध में भी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियों के लिए टाइम बाउंड एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है. इसमें पीएमएस पोर्टल पर उक्त सभी प्रोजेक्ट की मैपिंग, प्रगति फोटो और खर्च की जानकारी नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा उत्तराखंड, सीएम धामी ने ऊर्जा विभाग की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.