ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोती महिला की मदद के लिए आगे आए श्याम बिहारी जायसवाल - Help sought from Health Minister - HELP SOUGHT FROM HEALTH MINISTER

मनेंद्रगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में महिला मरीज ने अपने साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है. महिला ने रोते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मदद की मांग की. स्वास्थ्य मंत्री ने शिकायत सुनते ही तत्काल महिला की मदद और दोषी पर कार्रवाई के आदेश दिए.

Help sought from Health Minister
मरीज के साथ अमानवीय व्यवहार की शिकायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2024, 8:28 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज अपने जन्मदिन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का मुआयना ही कर रहे थे एक महिला मरीज ने उनसे रोते हुए शिकायत कर डाली. महिला मरीज का आरोप था कि उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है इस वजह से उसका इलाज यहां नहीं किया जा रहा है. उसे बाहर जाने को कह दिया गया है. महिला मरीज का ये भी आरोप है कि वो सदमे से वहीं पर बेहोश होकर गिर गई. इसके बावजूद भी उसकी मदद अस्पताल के किसी कर्मचारी ने नहीं की. महिला के साथ उसका मासूम बेटा भी साथ था.

महिला मरीज ने रोते हुए की शिकायत: महिला की शिकायत सुनते ही स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल डॉक्टरों को महिला की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. आपको बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा. अगर आप मेकाहार में जाकर अपना इलाज कराना चाहती हैं तो हम वहां भी आपको भिजवाएंगे. महिला ने कहा कि नहीं वो यहां पर अपना इलाज कराना चाहती हैं. इसपर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आप यहां पर अपना इलाज कराएं. आपका यहां पर अच्छे से इलाज किया जाएगा. अब यहां डायलिसिस की भी सुविधा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने की मदद (ETV Bharat)

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश: महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायलवाल ने जिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो पूरे मामले को देखें. जिला चिकित्सा अधिकारी ने भी महिला से कहा कि उसके आरोपों की जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी. जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया जाएगा.

आयुष्मान योजना को इंश्योरेंस व ट्रस्ट मोड में चलाने पर चर्चा, व्यापक सहमति बनाने पर होगा निर्णय : श्याम बिहारी जायसवाल - Ayushman Bharat Yojana
सिम्स में वित्तीय अनियमितता, डीन और चिकित्सा अधीक्षक निलंबित, स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई - CIMS Dean and MS Suspended
मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का काम पूरा करने का अल्टीमेटम, प्राइवेट लैब्स के लिए भी कड़े निर्देश - Multispeciality hospital

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज अपने जन्मदिन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का मुआयना ही कर रहे थे एक महिला मरीज ने उनसे रोते हुए शिकायत कर डाली. महिला मरीज का आरोप था कि उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है इस वजह से उसका इलाज यहां नहीं किया जा रहा है. उसे बाहर जाने को कह दिया गया है. महिला मरीज का ये भी आरोप है कि वो सदमे से वहीं पर बेहोश होकर गिर गई. इसके बावजूद भी उसकी मदद अस्पताल के किसी कर्मचारी ने नहीं की. महिला के साथ उसका मासूम बेटा भी साथ था.

महिला मरीज ने रोते हुए की शिकायत: महिला की शिकायत सुनते ही स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल डॉक्टरों को महिला की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. आपको बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा. अगर आप मेकाहार में जाकर अपना इलाज कराना चाहती हैं तो हम वहां भी आपको भिजवाएंगे. महिला ने कहा कि नहीं वो यहां पर अपना इलाज कराना चाहती हैं. इसपर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आप यहां पर अपना इलाज कराएं. आपका यहां पर अच्छे से इलाज किया जाएगा. अब यहां डायलिसिस की भी सुविधा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने की मदद (ETV Bharat)

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश: महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायलवाल ने जिला चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो पूरे मामले को देखें. जिला चिकित्सा अधिकारी ने भी महिला से कहा कि उसके आरोपों की जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी. जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया जाएगा.

आयुष्मान योजना को इंश्योरेंस व ट्रस्ट मोड में चलाने पर चर्चा, व्यापक सहमति बनाने पर होगा निर्णय : श्याम बिहारी जायसवाल - Ayushman Bharat Yojana
सिम्स में वित्तीय अनियमितता, डीन और चिकित्सा अधीक्षक निलंबित, स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई - CIMS Dean and MS Suspended
मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का काम पूरा करने का अल्टीमेटम, प्राइवेट लैब्स के लिए भी कड़े निर्देश - Multispeciality hospital
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.