नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं. जो त्योहार मनाने के लिए बस व ट्रेनों से घर जाते हैं. बुधवार या बृहस्पतिवार को ईद पड़ सकती है. इससे पहले से ही ट्रेनों में ईद पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है. दिल्ली के आनंद विहार, सराय काले खां, कश्मीरी गेट व गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो से बड़ी संख्या में यूपीएसआरटीसी की बसें उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के लिए चलती हैं.
ये भी पढ़ें: Special Train From Delhi: दिल्ली से जम्मू कश्मीर के लिए चलाई जाएंगी दो स्पेशल ट्रेनें, जानें इनकी टाइमिंग
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक ने बताया कि मंगलवार से बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है. ईद पर घर जाने वाले लोग निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में बसें हैं. जिस रूट पर ज्यादा यात्री होंगे उस रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए पहले से इसकी व्यवस्था की गई थी.
ट्रेनों में भी बढ़ी भीड़ः दिल्ली से विभिन्न राज्यों के लिए रोजाना सैकड़ों ट्रेनें चलती हैं. आनंद विहार, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेनों में मंगलवार को भीड़ देखने को मिली. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वांचल व बिहार जाने वाली ट्रेनों में खासी भीड़ रही. दोपहर से शाम तक जाने वाली ट्रेनों में यात्री भरे रहे.
जनरल और स्लीपर क्लास में यात्रियों को नीचे बैठकर सफर करना पड़ रहा है. बता दें कि चांद दिखने के अगले दिन ईद मनाई जाती है. यदि मंगलवार की रात चांद दिखा तो बुधवार को ईद होगी या फिर बृहस्पतिवार को.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट के 6 काउंटर बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी