हाथरस : गेट कोतवाली क्षेत्र में मारुति के सर्विस सेंटर से बदमाश दो कारें और स्पेयर पार्ट्स लूटकर ले गए. इससे पहले बदमाशों ने वहां मौजूद दो गार्डों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर बुधवार को एसपी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
अलीगढ़ रोड पर मारुति का सर्विस सेंटर है. मंगलवार की रात तीन-चार की संख्या में बदमाश पेड़ के सहारे सर्विस सेंटर के अंदर कूदे. इसके बाद बदमाशों ने मौजूद दो गार्डों को बंधक बनाकर पीटा. बदमाश सर्विस सेंटर से स्पेयर पार्ट्स और दो लग्जरी कारें लूटकर फरार हो गए. सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस के तमाम अधिकारी छानबीन करने पहुंचे. पुलिस को बंधक बनाए गए गार्डों शिव नारायण और राघवेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ पहले मारपीट की, इसके लूट की वारदात को अंजाम दिया.
सर्विस सेंटर के मालिक डिंकल अग्रवाल निवासी बन्ना देवी अलीगढ़ ने जानकारी दी कि बदमाश उनके यहां से करीब चार लाख रुपये के स्पेयर पार्ट्स और 2022 मॉडल की दो लग्जरी कार लेट ले गए हैं. इस घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तीन-चार बदमाश सर्विस सेंटर में घुस गए थे. दो गाड़ियां और बोरी में स्पेयर पार्ट्स भरकर ले गए हैं. इस वारदात के खुलासे के लिए बारह टीमों का गठन किया गया है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई की जा रहा है.
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर की सीएम योगी और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : थाने के पास वृद्ध का शव नोचते रहे कुत्ते, पुलिस ने कहा- विक्षिप्त था