नई दिल्लीः दिल्ली के शाहदरा जिला अंतर्गत विवेक विहार थाना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी की पहचान अंकुर उर्फ पहाड़ी के रूप में की गई जिसके खिलाफ पहले से दिल्ली के अलग-अलग थानों में 28 मामले दर्ज हैं.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, विवेक विहार इलाके में 21 अप्रैल को पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को आरोपी अंकुर को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना को पुख्ता करते हुए हैड कांस्टेबल विकास तालियान और प्रवीण ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्त में ले लिया. अंकुर उर्फ पहाड़ी की उम्र 33 साल है जोकि दिल्ली के वागाबोंड इलाके में रहता है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके कब्जे से एक बटन चालित चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर DL5SBW0116 है. पुलिस ने जिस बाइक को बरामद किया है वो चोरी की है. इसके खिलाफ पहले से ही नंद नगरी थाने में चोरी की ईएफआईआर दर्ज है.
डीसीपी के मुताबिक, आरोपी शख्स के खिलाफ पहले से ही स्नैचिंग, डकैती और चोरी के 28 मामले दर्ज हैं. अब आरोपी के खिलाफ विवेक विहार थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट और सीआरपीसी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: यमुनापार के तीन जिलों में कुख्यात वाहन चोर ने मचा रखा था आतंक, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार