श्रीनगर: जिले के थलीसैंण दमदेवल चौबट्टाखाल मार्ग (राजस्व क्षेत्र) में आज एक युवक टॉयलेट करने के दौरान गहरी खाई में गिर गया है. जिससे हादसे में उसकी मौत हो गई है. युवक के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने नजदीकी पुलिस थाने को दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ के साथ मिलकर युवक को खाई से बाहर निकाला. बहरहाल पुलिस ने घटना के संबंध में युवक के परिजनों को जानकारी दे दी है और पंचनामें की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
टॉयलेट करने के दौरान खाई में गिरा युवक: बता दें कि थाना थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दमदेवल चौबट्टाखाल मार्ग (राजस्व क्षेत्र) में दिवा माता मंदिर के पास गोविंद राम रतूड़ी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मासो अपने साथी के साथ बाइक पर जा रहा था, तभी वह टॉयलेट करने के लिए खाई की तरफ गया और टॉयलेट करने के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस युवक का रेस्क्यू कर सड़क तक लाई, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था.
परिजनों में मचा कोहराम: थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि एक युवक टॉयलेट करने के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था. जिससे उसका रेस्क्यू किया गया, लेकिन युवक तब तक दम तोड़ चुका था. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है और मृतक युवक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है.
मसूरी में पैर फिसलने से खाई में गिर गया था सैलानी: बता दें कि इससे पहले मसूरी में एक युवक पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया था. पुलिस युवक को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल ले गई थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक रिश्तेदारों के साथ मसूरी घूमने आया हुआ था.
ये भी पढ़ें-