ETV Bharat / state

होली पर आखत डालने के दौरान 2 पक्षों में चलीं गोलियां, एक की मौत, 3 लोग घायल - murder in etah - MURDER IN ETAH

यूपी के जिला एटा में होली के दिन एक दिल दहला (murder in etah) देने वाला मामला सामने आया है. नगला मुरली में सोमवार की देर शाम होली पर आखत डालने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

MURDER IN ETAH
MURDER IN ETAH
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 12:51 PM IST

MURDER IN ETAH

एटा : यूपी के एटा में होली के दिन दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मुरली में सोमवार की देर शाम होली पर आखत डालने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विवाद में मृतक के भाई, चाचा समेत दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

सोमवार को देर शाम प्रदीप यादव (26) परिवार के लोगों के साथ होली पर आखत डालने के लिए गया हुआ था. होली गांव में रामअवतार के घर के पास रखी गई थी. आखत डालने के दौरान गांव के दो पक्षों का आमना-सामना हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षो में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई.

फायरिंग के दौरान आखत डालने गए लोग जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. ताबड़तोड़ फायरिंग में प्रदीप यादव, भाई विवेक, चाचा राकेश और ताऊ के बेटे राजीव को गोली लग गई. इसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए सभी को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

प्राथमिक उपचार के बाद सभी को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने प्रदीप यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि, विवेक को इलाज के लिए भर्ती कर लिया.

प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को पहले ही दे दी थी अप्रिय घटना की सूचना : वहीं, इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि नगला मुरली के लोग हमारे पास आए. उन्होंने कहा कि सिपाही धीरेंद्र आखत नहीं डालने देगा तो हमने दरोगा चरण सिंह को सूचना दी.

जब लोग आखत डालने गए तब सिपाही एवं उसके परिजनों ने गोली चला दी. जिसमें प्रदीप को गोली लग गई. जबकि, विवेक गोली से घायल हुआ है, फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है. मृतक ताऊ के बेटे राजीव और चाचा राकेश भी गोली लगने से घायल हुए हैं.

जेल पुलिस में सिपाही है आरोपी - इस मामले में एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 25 मार्च की देर शाम आखत डालने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें नगला मुरली के रहने वाले रामौतार यादव के तीन बेटे धीरेंद्र, मनोज, सनोज आरोपी हैं. इसमें धीरेंद्र जेल पुलिस में सिपाही है.

इन लोगों ने फायर करके तीन लोगों को घायल कर दिया था, जिसमें प्रदीप की इलाज के लिए ले जाते समय मृत्यु हो गई. इस मामले में पूर्व फौजी रामौतार और उसके बेटे मनोज की गिरफ्तारी हो गई है. लाइसेंसी राइफल और बंदूक बरामद कर ली गई है, शेष बचे दोनों लड़कों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

यह भी पढ़ें : होली के दिन ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या, पूर्व प्रधान का पुत्र है आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस - Village Head Son Murder

यह भी पढ़ें :औरैया से किडनैप सर्राफा कारोबारी के बेटे का दिल्ली में मिला शव, मुठभेड़ में 8 किडनैपर्स घायल - Dead Body Of Businessman Son Found

MURDER IN ETAH

एटा : यूपी के एटा में होली के दिन दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मुरली में सोमवार की देर शाम होली पर आखत डालने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विवाद में मृतक के भाई, चाचा समेत दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

सोमवार को देर शाम प्रदीप यादव (26) परिवार के लोगों के साथ होली पर आखत डालने के लिए गया हुआ था. होली गांव में रामअवतार के घर के पास रखी गई थी. आखत डालने के दौरान गांव के दो पक्षों का आमना-सामना हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षो में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई.

फायरिंग के दौरान आखत डालने गए लोग जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. ताबड़तोड़ फायरिंग में प्रदीप यादव, भाई विवेक, चाचा राकेश और ताऊ के बेटे राजीव को गोली लग गई. इसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए सभी को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

प्राथमिक उपचार के बाद सभी को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने प्रदीप यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि, विवेक को इलाज के लिए भर्ती कर लिया.

प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को पहले ही दे दी थी अप्रिय घटना की सूचना : वहीं, इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि नगला मुरली के लोग हमारे पास आए. उन्होंने कहा कि सिपाही धीरेंद्र आखत नहीं डालने देगा तो हमने दरोगा चरण सिंह को सूचना दी.

जब लोग आखत डालने गए तब सिपाही एवं उसके परिजनों ने गोली चला दी. जिसमें प्रदीप को गोली लग गई. जबकि, विवेक गोली से घायल हुआ है, फिलहाल उसका इलाज कराया जा रहा है. मृतक ताऊ के बेटे राजीव और चाचा राकेश भी गोली लगने से घायल हुए हैं.

जेल पुलिस में सिपाही है आरोपी - इस मामले में एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 25 मार्च की देर शाम आखत डालने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें नगला मुरली के रहने वाले रामौतार यादव के तीन बेटे धीरेंद्र, मनोज, सनोज आरोपी हैं. इसमें धीरेंद्र जेल पुलिस में सिपाही है.

इन लोगों ने फायर करके तीन लोगों को घायल कर दिया था, जिसमें प्रदीप की इलाज के लिए ले जाते समय मृत्यु हो गई. इस मामले में पूर्व फौजी रामौतार और उसके बेटे मनोज की गिरफ्तारी हो गई है. लाइसेंसी राइफल और बंदूक बरामद कर ली गई है, शेष बचे दोनों लड़कों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

यह भी पढ़ें : होली के दिन ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या, पूर्व प्रधान का पुत्र है आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस - Village Head Son Murder

यह भी पढ़ें :औरैया से किडनैप सर्राफा कारोबारी के बेटे का दिल्ली में मिला शव, मुठभेड़ में 8 किडनैपर्स घायल - Dead Body Of Businessman Son Found

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.