रामनगर: कोतवाली पुलिस ने चिल्किया गांव में 6 महीने पूर्व हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन चोरों में से मोसीन नाम के चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक बाइक बरामद की गई है. बहरहाल मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.
बंद घरों को बनाते थे निशाना: बता दें कि 6 महीने पहले चिल्किया गांव के राम सिंह पटवाल ने तहरीर थी. जिसमें उसने बताया था कि उसका परिवार कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गया था, तभी उसके घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और सोने के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ किया. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के लिए टीम गठित की.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार: जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो 2 अज्ञात व्यक्ति वादी के पड़ोसी के घर की दीवार को फांदकर घर के अंदर जाते हुए नजर आए और कुछ समय बाद एक काले रंग का बैग घर से लाते हुए दिखाई दिए. वहीं, जब अज्ञात व्यक्तियों की शिनाख्त की गई, तो इरफान और नाहिद खान के रूप में उनकी पहचान हुई. जबकि घर के बाहर रेकी करने वाले व्यक्ति की पहचान मोसीन के रूप में हुई. मुखबिर की सूचना पर मोसीन (रैकी करने वाला आरोपी) को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी मोसीन ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में इरफान व नाहिद ने चिल्किया गांव स्थित एक घर से सोने के जेवरात और रुपये चोरी किए थे.
आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद: कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पिछले वर्ष 27 नवंबर को ग्राम चिल्किया निवासी राम सिंह पटवाल के घर पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोसीन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है और बाइक को सीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-