ETV Bharat / state

पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 अन्य फरार - Ramnagar police - RAMNAGAR POLICE

thief arrested by ramnagar police in theft case रामनगर अंतर्गत आने वाले चिलकिया गांव में 6 माह पहले हुई चोरी मामले में एक चोर गिरफ्तार हुआ है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके हिस्से में आए रुपयों से उसने मोटरसाइकिल खरीदी थी. बहरहाल पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 7:03 PM IST

रामनगर: कोतवाली पुलिस ने चिल्किया गांव में 6 महीने पूर्व हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन चोरों में से मोसीन नाम के चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक बाइक बरामद की गई है. बहरहाल मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

बंद घरों को बनाते थे निशाना: बता दें कि 6 महीने पहले चिल्किया गांव के राम सिंह पटवाल ने तहरीर थी. जिसमें उसने बताया था कि उसका परिवार कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गया था, तभी उसके घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और सोने के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ किया. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के लिए टीम गठित की.

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार: जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो 2 अज्ञात व्यक्ति वादी के पड़ोसी के घर की दीवार को फांदकर घर के अंदर जाते हुए नजर आए और कुछ समय बाद एक काले रंग का बैग घर से लाते हुए दिखाई दिए. वहीं, जब अज्ञात व्यक्तियों की शिनाख्त की गई, तो इरफान और नाहिद खान के रूप में उनकी पहचान हुई. जबकि घर के बाहर रेकी करने वाले व्यक्ति की पहचान मोसीन के रूप में हुई. मुखबिर की सूचना पर मोसीन (रैकी करने वाला आरोपी) को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी मोसीन ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में इरफान व नाहिद ने चिल्किया गांव स्थित एक घर से सोने के जेवरात और रुपये चोरी किए थे.

आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद: कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पिछले वर्ष 27 नवंबर को ग्राम चिल्किया निवासी राम सिंह पटवाल के घर पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोसीन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है और बाइक को सीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: कोतवाली पुलिस ने चिल्किया गांव में 6 महीने पूर्व हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन चोरों में से मोसीन नाम के चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक बाइक बरामद की गई है. बहरहाल मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

बंद घरों को बनाते थे निशाना: बता दें कि 6 महीने पहले चिल्किया गांव के राम सिंह पटवाल ने तहरीर थी. जिसमें उसने बताया था कि उसका परिवार कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गया था, तभी उसके घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और सोने के आभूषण समेत नकदी पर हाथ साफ किया. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के लिए टीम गठित की.

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार: जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो 2 अज्ञात व्यक्ति वादी के पड़ोसी के घर की दीवार को फांदकर घर के अंदर जाते हुए नजर आए और कुछ समय बाद एक काले रंग का बैग घर से लाते हुए दिखाई दिए. वहीं, जब अज्ञात व्यक्तियों की शिनाख्त की गई, तो इरफान और नाहिद खान के रूप में उनकी पहचान हुई. जबकि घर के बाहर रेकी करने वाले व्यक्ति की पहचान मोसीन के रूप में हुई. मुखबिर की सूचना पर मोसीन (रैकी करने वाला आरोपी) को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी मोसीन ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में इरफान व नाहिद ने चिल्किया गांव स्थित एक घर से सोने के जेवरात और रुपये चोरी किए थे.

आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद: कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पिछले वर्ष 27 नवंबर को ग्राम चिल्किया निवासी राम सिंह पटवाल के घर पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोसीन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है और बाइक को सीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.