डोईवाला: पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल ये चोर दिन के समय मांगने वाले का वेश धारण कर घर की रेकी करते थे. जिसके बाद मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपए की कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं. सभी आरोपी सपेरा जाति के हैं. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि 18 नवंबर 2023 को रानीपोखरी में सुमन प्रकाश नाम के व्यक्ति ने तहरीर दी थी. जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे. 4 जनवरी 2023 को शारंधर वाला भोगपुर रानी पोखरी द्वारा भी शिकायत की गई थी कि 31 दिसंबर को उनके घर से चोरों ने ज्वेलरी और 20 हजार रुपये चोरी किए हैं.
साथ ही हरीश मोहन डबराल द्वारा 1 अक्टूबर 23 को तरली जोली सेन चौकी में शिकायत की गई थी कि उनके घर से 30 नवंबर की रात को अज्ञात चोरों ने अलमारी के लॉकर को तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया है. इसके अलावा 25 जनवरी को प्रदीप कुमार भरतवाण द्वारा गुरु राम राय भानिया वाला ने शिकायत दर्ज कराई कि 24 जनवरी को उनके घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 70 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के आभूषण समेत एक मोबाइल फोन चोरी किया है.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और सत्यापन अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए. इसी कड़ी में 28 जनवरी को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के पास भुइयां मंदिर के नजदीक मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी आरोपी सपेरा जाति के हैं. जिसमे दो आरोपी पथरी हरिद्वार और तीन आरोपी सपेरा बस्ती भानियावाला के रहने वाले हैं. यह आरोपी दिन में साधु और मांगने वालों के वेश में विभिन्न स्थानों पर घूमकर पहले घरों में रेकी का काम करते हैं और मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
ये भी पढ़ें: रामनगर में नशे की बड़ी खेप बरामद, 56 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
डोईवाला कोतवाल प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम रोहित उर्फ पीलिया, अजय, नौशाद , रचित और अल बख्श बताया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से नकली तमंचा, 1 जोड़ी कड़े, नाक की 3 जोड़ी लॉन्ग, 1 जोड़ी पाजेब, 4 सिक्के, एक मंगलसूत्र, लाल मोती की माला, अंगूठी, गले की चेन के अलावा 8540 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: SSP अजय सिंह पर बदसलूकी के गंभीर आरोप, पुलिस मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं का हंगामा, जानें पूरा प्रकरण