चंपावत: ड्रग फ्री देवभूमि के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की बनबसा थाना पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 840 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. साथ ही दो मोटरसाइकिलों को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85 लाख रुपये आंकी गई है.
एसपी अजय गणपति ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जनपद के थाना बनबसा क्षेत्र में बनवसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण और एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग स्ट्रांग फॉर्म के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार लोगों को तलाशी के लिए रोका गया और उनसे 840 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक शाहजहांपुर में तैयार कर पीलीभीत, चंपावत, लोहाघाट और अन्य पर्वतीय जगहों में बेचते हैं. इसके अलावा टनकपुर और बनबसा के रास्ते जाकर नेपाल में भी स्मैक की तस्करी करते हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के नाम गोस्वामी निवासी शाहजहांपुर, रामसेवक निवासी शाहजहांपुर, रंजीत निवासी शाहजहांपुर और अनिल निवासी शाहजहांपुर है.
एसपी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी काफी दिनों से स्मैक की तस्करी कर रहे थे, जिससे पुलिस को इनका लंबे समय से इंतजार था.
ये भी पढ़ें-