सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मिठमनी गांव के पास हुए सड़क हादसे में घायल महिला की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायलों का इलाज जारी है. आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बिसवां लहरपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के काम से दंपत्ति सहित तीन कहीं जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. इलाज के दौरान महिला लक्ष्मी अवस्थी (36) की मौत हो गई. पति राजू अवस्थी (38) की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना में बेटा मयंक अवस्थी (6) भी घायल हो गया है. 29 फरवरी को घर में शादी होनी है.
महिला की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने लगाया जाम : सड़क हादसा सीतापुर के सकरन क्षेत्र के बिसवां-लहरपुर मार्ग पर शुक्रवार को हुआ. भिठमनी गांव के पास बेकाबू कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें राजू अवस्थी,उनकी पत्नी लक्ष्मी अवस्थी, बेटा मयंक अवस्थी घायल हो गए. घायलों के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इलाज के दौरान शनिवार को लक्ष्मी अवस्थी की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की शाम बिसवां लहरपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. शव को रखकर जाम लगाने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों का आरोप है कि महिला की बेटी की 29 फरवरी को शादी होनी है. लेकिन अब तक न तो कोई कार्रवाई हुई है न ही कोई मुआवजे की बात की जा रही है. वहीं जनप्रतिनिधियों की ओर से धमकाने का भी आरोप लगाया है .
पुलिस ने मामले में कार्रवाई होने की कही बात: पूरे मामले में एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज है. आरोपी ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है और कार को जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: BHU में फिर तोड़फोड़-हंगामा; हादसे में युवक की मौत पर बवाल, वीसी कार्यालय पर पथराव
यह भी पढ़ें: बांदा की कोर्ट में तमंचा लेकर घुसा व्यक्ति, वकील से की अभद्रता, किया फायर