देहरादून/विकासनगर: सहसपुर पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नाबालिग लड़की से रेप का मामला भी सामने आया है. जिसमें पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं, देहरादून में बाइक पर नकली पिस्टल लहराने वाले आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है.
सहसपुर पुलिस ने 6 वारंटियों को दबोचा: देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सहसपुर पुलिस ने 6 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. अब सभी वारंटियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. सहसपुर थाना प्रभारी के मुताबिक, कपिल कौशिक निवासी मुजफ्फरनगर (यूपी), शादाब उर्फ फौती निवासी सहसपुर, फैयाज निवासी सहसपुर, इंतजार निवासी सहसपुर, इरशाद निवासी सहसपुर, सुरेंद्र निवासी सहसपुर को गिरफ्तार किया गया है.
नाबालिग लड़की का रेप किया फिर दी जान से मारने की धमकी: वहीं, सेलाकुई थाने में एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ एक शख्स ने बहला फुसलाकर रेप किया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जिस पर सेलाकुई पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत कर रही हैं.
देहरादून में नकली पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार: बाइक में नकली पिस्टल लहराकर लोगों को डराने वाले एक युवक को पुलिस ने दबोचा है. आरोपी को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने चंद्रबनी चोयला से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से नकली पिस्टल को कब्जे में लेकर बाइक को भी एमवी एक्ट में सीज कर दिया है. इसके साथ ही आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है.
दरअसल, पटेलनगर कोतवाली पुलिस को स्थानीय लोगों के जरिए सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर हाथ में पिस्तौल लेकर उसे लहरा रहा है. साथ ही आने जाने वाले लोगों को डरा और धमका भी रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलने पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी ली.
वहीं, तलाशी लेने पर युवक की जेब से नकली पिस्टल बरामद हुआ. जिससे वो लोगों को डराने का काम कर रहा था. जिस पर पुलिस ने तत्काल उसके हाथ में हथकड़ी पहना दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम सनी पांडे है, जो चंद्रबनी चोयल का रहने वाला है. आरोपी के पास से डमी पिस्टल मिली है. जिसमें प्लास्टिक नुमा कार्टिज भरकर पिस्टल से फायर जैसी आवाज आती है.
ये भी पढ़ें-