डोईवाला: डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को लच्छीवाला के मणिमाई मंदिर के पास से अरेस्ट किया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. टीम की सक्रियता से वो आरोपी तक पहुंच गई.आरोपी घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश में लगा हुआ था.
घर में घुसकर बनाया था हवस का शिकार: कोतवाली डोईवाला में 8 मई को पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक ने घर में घुसकर उनकी 17 वर्षीय बेटी के साथ जबरन शारीरिक बनाए. जैसे ही परिजनों को इस बात का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी. जिसके बाद दुष्कर्म करने के आरोपी युवक (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद फरार होने की कोशिश में जुटा था आरोपी: डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाई ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई. साथ ही सूचना तंत्र के आधार पर मणिमाई मंदिर के पास लच्छीवाला, डोईवाला से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. डोईवाला कोतवाल प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए देहरादून से फरार होकर भागने की फिराक मे था.
पढ़ें-सतपुली में महिला का नहाते समय वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, धमकी देकर करता रहा रेप