ETV Bharat / state

बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से झोंकी थी फायर - Fired on BJP Leader Roorkee

Fired on BJP Leader in Roorkee आखिर बीजेपी नेता और उद्योगपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. जिनके पास से असलहे भी बरामद हुए हैं. पुलिस की मानें तो पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने फायर झोंका था.

FIRED ON BJP LEADER ROORKEE
फायरिंग मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 9:03 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में बीजेपी नेता और उद्योगपति रोबिन चौधरी पर फायर झोंकने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

3 अप्रैल को आरोपियों ने झोंकी थी फायर: बता दें कि बीती 3 अप्रैल की देर रात रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी बीजेपी नेता और उद्योगपति रोबिन चौधरी के घर पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था.

वहीं, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चुनावी माहौल और घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को घटना के खुलासे के निर्देश दिए. एसपी देहात और सीओ रुड़की के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीमों ने सुरागरसी पतारसी करते हुए हकीमपुर तुर्रा गांव से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी

  • गौरव कुमार उर्फ गौरव पंडित पुत्र रामपाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ग्राम छुटमलपुर, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
  • अभिषेक कुमार उर्फ टोनी पुत्र घनश्याम (उम्र 18 वर्ष), निवासी- ग्राम खानपुर, भगवानपुर, हरिद्वार
  • रजत सैनी पुत्र नकली राम (उम्र 28 वर्ष), निवासी- ग्राम प्रेमराजपुर, भगवानपुर, हरिद्वार
  • उजव्वल सैनी पुत्र अनिल सैनी (उम्र 22 वर्ष), निवासी- ग्राम हकीमपुर तुर्रा, कलियर, हरिद्वार
  • आकाश राणा पुत्र वीरेंद्र राणा (उम्र 21 वर्ष), निवासी- ग्राम मतलबपुर, रुड़की

आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर, 12 बोर का तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक बुलेट, 6 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि रोबिन चौधरी फाइनेंस का काम भी करता था. जबकि, आरोपी गौरव कुछ समय पहले रोबिन के यहां नौकरी करता था और उसका फाइनेंस का काम देखता था. रोबिन ने उसका पैसा नहीं दिया.

वहीं, गौरव का दोस्त एक बाबू था, जिसका काफी पहले मर्डर हो गया था. बाबू का जो मोबाइल फोन था, वो रोबिन चौधरी के पास था. गौरव चौधरी ने मोबाइल मांगने पर रोबिन उसे मोबाइल नहीं दे रहा था. वो कह रहा था कि उसने मोबाइल तोड़ दिया है. जिस कारण उनके बीच रंजिश पैदा हो गई. इसका बदला लेने के लिए उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में बीजेपी नेता और उद्योगपति रोबिन चौधरी पर फायर झोंकने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

3 अप्रैल को आरोपियों ने झोंकी थी फायर: बता दें कि बीती 3 अप्रैल की देर रात रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी बीजेपी नेता और उद्योगपति रोबिन चौधरी के घर पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था.

वहीं, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चुनावी माहौल और घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को घटना के खुलासे के निर्देश दिए. एसपी देहात और सीओ रुड़की के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीमों ने सुरागरसी पतारसी करते हुए हकीमपुर तुर्रा गांव से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी

  • गौरव कुमार उर्फ गौरव पंडित पुत्र रामपाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ग्राम छुटमलपुर, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
  • अभिषेक कुमार उर्फ टोनी पुत्र घनश्याम (उम्र 18 वर्ष), निवासी- ग्राम खानपुर, भगवानपुर, हरिद्वार
  • रजत सैनी पुत्र नकली राम (उम्र 28 वर्ष), निवासी- ग्राम प्रेमराजपुर, भगवानपुर, हरिद्वार
  • उजव्वल सैनी पुत्र अनिल सैनी (उम्र 22 वर्ष), निवासी- ग्राम हकीमपुर तुर्रा, कलियर, हरिद्वार
  • आकाश राणा पुत्र वीरेंद्र राणा (उम्र 21 वर्ष), निवासी- ग्राम मतलबपुर, रुड़की

आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर, 12 बोर का तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक बुलेट, 6 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि रोबिन चौधरी फाइनेंस का काम भी करता था. जबकि, आरोपी गौरव कुछ समय पहले रोबिन के यहां नौकरी करता था और उसका फाइनेंस का काम देखता था. रोबिन ने उसका पैसा नहीं दिया.

वहीं, गौरव का दोस्त एक बाबू था, जिसका काफी पहले मर्डर हो गया था. बाबू का जो मोबाइल फोन था, वो रोबिन चौधरी के पास था. गौरव चौधरी ने मोबाइल मांगने पर रोबिन उसे मोबाइल नहीं दे रहा था. वो कह रहा था कि उसने मोबाइल तोड़ दिया है. जिस कारण उनके बीच रंजिश पैदा हो गई. इसका बदला लेने के लिए उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 9, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.