ETV Bharat / state

पांच लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, रुड़की में छापेमारी में गौतस्कर फरार - charas Smuggler In Rudrapur

Rudrapur charas Smuggler Arrested रुद्रपुर में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक चरस तस्कर को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि तस्कर कार से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 5:44 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर एसओजी और एएनटीएफ टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पांच लाख की चरस बरामद की गई है. आरोपी नशेड़ियों को चरस की सप्लाई करने आया हुआ था. आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है.

एसओजी और एएनटीएफ की टीम को नशे के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. टीम ने एक किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी और एएनटीएफ की टीम गश्त कर रही थी, तभी ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अटरिया रोड में एक काले रंग की अल्टो कार संदिग्ध दिखाई दी. कार को रोकने का इशारा किया तो चालक कार को घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा.
पढ़ें-देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 1 किलो से अधिक चरस बरामद

इस दौरान टीम ने उसे दबोच लिया. कार की तलाशी के दौरान कार से चरस बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अक्षय प्रसाद निवासी ग्राम मजूली, पहाड़पानी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल बताया. आरोपी ने बताया की वह चरस बेच कर घर का खर्च चलता है. वह ट्रांजिट कैंप में नशेड़ियों को चरस की सप्लाई करने आया हुआ था. आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी कच्ची शराब: उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. टीम की छापेमारी से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने ग्रामीण क्षेत्र रायपुर, अमरपुर और अर्जुनपुर में 12 कच्ची शराब की भट्टियों और हजारों लीटर लहन नष्ट किया. इसके अलावा टीम ने मौके से 370 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की. हालांकि टीम की छापेमारी से पहले ही शराब तस्कर फरार हो गए. आबकारी विभाग अब अग्रिम कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.

रुड़की में प्रतिबंधित मांस किया बरामद: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना पुलिस ने एक बाग में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से गौतस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. वहीं छापेमारी के दौरान गौ तस्कर फरार होने में कामियाब रहे, पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस अब फरार गौतस्करों की तलाश में जुट गई है.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर एसओजी और एएनटीएफ टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पांच लाख की चरस बरामद की गई है. आरोपी नशेड़ियों को चरस की सप्लाई करने आया हुआ था. आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है.

एसओजी और एएनटीएफ की टीम को नशे के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. टीम ने एक किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी और एएनटीएफ की टीम गश्त कर रही थी, तभी ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अटरिया रोड में एक काले रंग की अल्टो कार संदिग्ध दिखाई दी. कार को रोकने का इशारा किया तो चालक कार को घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा.
पढ़ें-देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 1 किलो से अधिक चरस बरामद

इस दौरान टीम ने उसे दबोच लिया. कार की तलाशी के दौरान कार से चरस बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अक्षय प्रसाद निवासी ग्राम मजूली, पहाड़पानी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल बताया. आरोपी ने बताया की वह चरस बेच कर घर का खर्च चलता है. वह ट्रांजिट कैंप में नशेड़ियों को चरस की सप्लाई करने आया हुआ था. आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी कच्ची शराब: उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. टीम की छापेमारी से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने ग्रामीण क्षेत्र रायपुर, अमरपुर और अर्जुनपुर में 12 कच्ची शराब की भट्टियों और हजारों लीटर लहन नष्ट किया. इसके अलावा टीम ने मौके से 370 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की. हालांकि टीम की छापेमारी से पहले ही शराब तस्कर फरार हो गए. आबकारी विभाग अब अग्रिम कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.

रुड़की में प्रतिबंधित मांस किया बरामद: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना पुलिस ने एक बाग में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से गौतस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. वहीं छापेमारी के दौरान गौ तस्कर फरार होने में कामियाब रहे, पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस अब फरार गौतस्करों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Mar 19, 2024, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.