रुद्रपुर: आठ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के मामले में किच्छा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता मां की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला पति को छोड़कर आरोपी के साथ रह रही थी.
जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता का पिता शराब का आदि था और आठ माह पूर्व उसकी मां बेटी को लेकर अलग रहने लगी. इस दौरान महिला की मुलाकात बरेली उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति से हुई. एक माह बाद महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ व्यक्ति के साथ रहने लगी. महिला रुद्रपुर में एक घर में काम कर अपना खर्चा चलाती थी, जब वह काम पर जाती तो उसकी बेटी का ख्याल व्यक्ति रखता था. शनिवार को जब वह घर से रुद्रपुर काम पर गई तो व्यक्ति की नियत खराब हो गई.
पढ़ें-रेप के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना
महिला का आरोप है कि उसने 8 वर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना दिया. शोर होने पर जब आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी महिला को दी. जिसके बाद महिला ने किच्छा पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कुरैया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी पैदल ही भागने का प्रयास कर रहा था, तब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.