ETV Bharat / state

प्रतिबंधित मांस के साथ मां-बेटी गिरफ्तार, छुड़ाने की कोशिश करने वाले कई लोगों पर केस दर्ज - Mother And Daughter Arrest

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 8:11 PM IST

Mother And Daughter Arrest in Roorkee भगवानपुर में 2 क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, उन्हें छुड़ाने की कोशि और सरकारी काम में बाधा डालने पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानिए पूरा मामला...

Mother And Daughter Arrest
मां-बेटी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर में उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड और पुलिस की टीम ने मिलकर काफी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. साथ ही मामले में मां और बेटी को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, उनके अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं, पुलिस ने मां और बेटी को छुड़ाने आए, सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. जिनकी अब तलाश शुरू कर दी गई है.

नौशाद और इरशाद के घर में चल रहा गोकशी का काम: बता दें कि उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार और भगवानपुर थाना पुलिस की टीम को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि सिकरोडा गांव में मुरदारी खाता में नौशाद व इरशाद के घरों में गोकशी कर प्रतिबंधित मांस का कटान किया जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गौवंश संरक्षण स्क्वाड और भगवानपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने घर में दबिश दी. जब टीम घर में दाखिल हुई तो अंदर फर्श पर प्रतिबंधित मांस फैला हुआ मिला.

कुल्हाड़ी और छुरी छुपाती मिलीं मां-बेटी, मुकीम और इरशाद फरार: वहीं, घर के अंदर दो कमरों से दो महिलाएं नौशाद कुरैशी की पत्नी और नौशाद की बेटी कुल्हाड़ी व छुरी छिपाने का प्रयास करती दिखी. जबकि, दो लोग मुकीम और इरशाद खेतों की तरफ भाग निकले. ऐसे में टीम ने महिलाओं से पूछताछ की. जिस पर महिलाओं ने बताया कि यह मांस इरशाद पुत्र इकबाल, नौशाद पुत्र इकबाल, मुकीम पुत्र दिलशाद, दिलशाद पुत्र इकबाल निवासी सिकरोडा गांव ने लाया है.

210 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, मां-बेटी को छुड़ाने पहुंचे कई लोग: पुलिस की टीम को मौके से एक बाइक, मोबाइल, 210 किलो प्रतिबंधित मांस, गोकशी के उपकरण मिले. जिसे कब्जे में लिया. इसी बीच मौके पर गांव के करीब 30 से 40 लोग पहुंच गए. जिसके बाद ये लोग दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. जिस पर पुलिस ने भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन भीड़ उग्र हो गई.

इतना ही नहीं लोग पुलिस टीम की गिरफ्त से दोनों महिलाओं को छुड़ाने का प्रयास करने लगे और एकत्रित होकर सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया. वहीं, मामले की जानकारी पाकर तत्काल मौके पर भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया. जिसके बाद उक्त उपद्रवी मौके से फरार हो गए. वहीं, मौके से गिरफ्तार की गई महिलाओं को छुड़ाने वालों की पहचान कर ली गई है.

इनके खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

  1. तोफीक पुत्र शफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  2. अतीक पुत्र शफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  3. फैजान पुत्र शफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  4. मुर्तजा पुत्र सुल्तान, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  5. हसीन पुत्र शमीम, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  6. इसरान पुत्र रियासत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  7. रिहान पुत्र रियासत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  8. अनीस पुत्र सफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  9. असलम पुत्र सुल्तान, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  10. शराफत उर्फ अल्लू पुत्र लियाकत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  11. अनवर पुत्र इस्लाम, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  12. शमीम पुत्र इकबाल, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  13. सावन उर्फ हल्वा पुत्र इल्ताफ, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  14. सुभान पुत्र रियासत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  15. इस्लाम पुत्र मासूम, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  16. रियासत पुत्र लियाकत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  17. सलमान पुत्र शहीद, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  18. गुड्डु पुत्र शहीद, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  19. अजीम पुत्र शफाकत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  20. खुसनसीब पत्नी अतीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  21. रेशमा पत्नी तौफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  22. शहजादी पत्नी सनोवर, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  23. शमा पुत्री शफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  24. शाहीन पत्नी जीशान, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  25. मोहसीना पत्नी फरमान उर्फ मुन्नी, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  26. रिजवाना पत्नी गुलफाम, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.

"मां-बेटी को बचाने के लिए आए दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सभी फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - सूर्यभूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक, भगवानपुर थाना

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर में उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड और पुलिस की टीम ने मिलकर काफी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. साथ ही मामले में मां और बेटी को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, उनके अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं, पुलिस ने मां और बेटी को छुड़ाने आए, सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. जिनकी अब तलाश शुरू कर दी गई है.

नौशाद और इरशाद के घर में चल रहा गोकशी का काम: बता दें कि उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार और भगवानपुर थाना पुलिस की टीम को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि सिकरोडा गांव में मुरदारी खाता में नौशाद व इरशाद के घरों में गोकशी कर प्रतिबंधित मांस का कटान किया जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गौवंश संरक्षण स्क्वाड और भगवानपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने घर में दबिश दी. जब टीम घर में दाखिल हुई तो अंदर फर्श पर प्रतिबंधित मांस फैला हुआ मिला.

कुल्हाड़ी और छुरी छुपाती मिलीं मां-बेटी, मुकीम और इरशाद फरार: वहीं, घर के अंदर दो कमरों से दो महिलाएं नौशाद कुरैशी की पत्नी और नौशाद की बेटी कुल्हाड़ी व छुरी छिपाने का प्रयास करती दिखी. जबकि, दो लोग मुकीम और इरशाद खेतों की तरफ भाग निकले. ऐसे में टीम ने महिलाओं से पूछताछ की. जिस पर महिलाओं ने बताया कि यह मांस इरशाद पुत्र इकबाल, नौशाद पुत्र इकबाल, मुकीम पुत्र दिलशाद, दिलशाद पुत्र इकबाल निवासी सिकरोडा गांव ने लाया है.

210 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, मां-बेटी को छुड़ाने पहुंचे कई लोग: पुलिस की टीम को मौके से एक बाइक, मोबाइल, 210 किलो प्रतिबंधित मांस, गोकशी के उपकरण मिले. जिसे कब्जे में लिया. इसी बीच मौके पर गांव के करीब 30 से 40 लोग पहुंच गए. जिसके बाद ये लोग दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. जिस पर पुलिस ने भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन भीड़ उग्र हो गई.

इतना ही नहीं लोग पुलिस टीम की गिरफ्त से दोनों महिलाओं को छुड़ाने का प्रयास करने लगे और एकत्रित होकर सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया. वहीं, मामले की जानकारी पाकर तत्काल मौके पर भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया. जिसके बाद उक्त उपद्रवी मौके से फरार हो गए. वहीं, मौके से गिरफ्तार की गई महिलाओं को छुड़ाने वालों की पहचान कर ली गई है.

इनके खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

  1. तोफीक पुत्र शफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  2. अतीक पुत्र शफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  3. फैजान पुत्र शफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  4. मुर्तजा पुत्र सुल्तान, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  5. हसीन पुत्र शमीम, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  6. इसरान पुत्र रियासत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  7. रिहान पुत्र रियासत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  8. अनीस पुत्र सफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  9. असलम पुत्र सुल्तान, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  10. शराफत उर्फ अल्लू पुत्र लियाकत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  11. अनवर पुत्र इस्लाम, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  12. शमीम पुत्र इकबाल, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  13. सावन उर्फ हल्वा पुत्र इल्ताफ, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  14. सुभान पुत्र रियासत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  15. इस्लाम पुत्र मासूम, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  16. रियासत पुत्र लियाकत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  17. सलमान पुत्र शहीद, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  18. गुड्डु पुत्र शहीद, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  19. अजीम पुत्र शफाकत, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  20. खुसनसीब पत्नी अतीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  21. रेशमा पत्नी तौफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  22. शहजादी पत्नी सनोवर, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  23. शमा पुत्री शफीक, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  24. शाहीन पत्नी जीशान, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  25. मोहसीना पत्नी फरमान उर्फ मुन्नी, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.
  26. रिजवाना पत्नी गुलफाम, निवासी- सिकरोडा, रुड़की.

"मां-बेटी को बचाने के लिए आए दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सभी फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - सूर्यभूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक, भगवानपुर थाना

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.