ETV Bharat / state

मसूरी में नशे का सौदागर गिरफ्तार, 60 पव्वे शराब बरामद - मसूरी में शराब तस्कर गिरफ्तार

Liquor Smuggling in Mussoorie मसूरी में 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर पुलिस के हाथ लगा है. आरोपी को पुलिस ने मसूरी के जेपी बैंड से दबोचा है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Liquor Smuggler Arrested in Mussoorie
मसूरी में शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 10:16 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में नशा तस्करी पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है. क्योंकि, पुलिस एक जगह से नशा तस्करों को पकड़ती है तो दूसरी जगह से नशा तस्करी शुरू हो जाती है. हालांकि, पुलिस भी लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान से लेकर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. यही वजह है कि आए दिन कहीं न कहीं से नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी कड़ी में मसूरी में पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा है. जिसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

मसूरी पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर मसूरी के जेपी बैंड के पास से एक शख्स की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर शख्स के पास से 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए. जिस पर तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. अब पुलिस नियमानुसार आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि आरोपी का नाम अमित सोनकर पुत्र नंद किशोर सोनकर है. जो मसूरी के क्यारकुली भट्टा गांव का रहने वाला है. अब इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है कि अमित कहां से शराब लेकर आया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था. कोतवाल चौधरी ने बताया कि आगामी 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री किए जाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव भी आने वाले हैं. ऐसे में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: उत्तराखंड में नशा तस्करी पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है. क्योंकि, पुलिस एक जगह से नशा तस्करों को पकड़ती है तो दूसरी जगह से नशा तस्करी शुरू हो जाती है. हालांकि, पुलिस भी लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान से लेकर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. यही वजह है कि आए दिन कहीं न कहीं से नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी कड़ी में मसूरी में पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा है. जिसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

मसूरी पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर मसूरी के जेपी बैंड के पास से एक शख्स की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर शख्स के पास से 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए. जिस पर तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. अब पुलिस नियमानुसार आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि आरोपी का नाम अमित सोनकर पुत्र नंद किशोर सोनकर है. जो मसूरी के क्यारकुली भट्टा गांव का रहने वाला है. अब इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है कि अमित कहां से शराब लेकर आया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था. कोतवाल चौधरी ने बताया कि आगामी 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री किए जाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव भी आने वाले हैं. ऐसे में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.