मसूरी: उत्तराखंड में नशा तस्करी पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है. क्योंकि, पुलिस एक जगह से नशा तस्करों को पकड़ती है तो दूसरी जगह से नशा तस्करी शुरू हो जाती है. हालांकि, पुलिस भी लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान से लेकर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. यही वजह है कि आए दिन कहीं न कहीं से नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी कड़ी में मसूरी में पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा है. जिसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
मसूरी पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर मसूरी के जेपी बैंड के पास से एक शख्स की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर शख्स के पास से 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए. जिस पर तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. अब पुलिस नियमानुसार आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि आरोपी का नाम अमित सोनकर पुत्र नंद किशोर सोनकर है. जो मसूरी के क्यारकुली भट्टा गांव का रहने वाला है. अब इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है कि अमित कहां से शराब लेकर आया था और कहां सप्लाई करने जा रहा था. कोतवाल चौधरी ने बताया कि आगामी 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री किए जाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव भी आने वाले हैं. ऐसे में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें-